Advertisement

लालू यादव का सिंगापुर में किडनी ट्रांसप्लांट ऑपरेशन सफल, बेटी रोहिणी ने डोनेट की थी किडनी

लालू यादव  के छोटे बेटे तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि पापा का किडनी ट्रांसप्लांट ऑपरेशन सफलातपूर्क होने के बाद उन्हें ऑपरेशन थिएटर से आईसीयू में शिफ्ट किया गया है. डोनर बड़ी बहन रोहिणी आचार्य और राष्ट्रीय अध्यक्ष जी दोनों स्वस्थ हैं. आपकी प्रार्थनाओं और दुआओं के लिए साधुवाद.

लालू यादव का किडनी ट्रांसप्लांट ऑपरेशन सफल लालू यादव का किडनी ट्रांसप्लांट ऑपरेशन सफल
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 1:48 PM IST

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का आज सिंगापुर में किडनी ट्रांसप्लांट ऑपरेशन सफल हुआ. उनकी छोटी बेटी रोहिणी आचार्य ने अपने पिता को किडनी डोनेट की थी. लालू और उनकी बेटी दोनों फिलहाल आईसीयू में हैं. 


लालू यादव  के छोटे बेटे तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि पापा का किडनी ट्रांसप्लांट ऑपरेशन सफलातपूर्क होने के बाद उन्हें ऑपरेशन थिएटर से आईसीयू में शिफ्ट किया गया है. डोनर बड़ी बहन रोहिणी आचार्य और राष्ट्रीय अध्यक्ष जी दोनों स्वस्थ हैं. आपकी प्रार्थनाओं और दुआओं के लिए साधुवाद.

Advertisement

इससे पहले रोहिणी की बड़ी बहन मीसा भारती ने डोनर रोहिणी का ऑपरेशन सफलतापूर्वक होने की जानकारी दी थी. 

लालू का परिवार इस समय सिंगापुर में हैं. उनके छोटे बेटे और बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव सिंगापुर में हैं. रविवार को रोहिणी आचार्य ने ट्वीट कर लोगों से खास अपील भी की थी. रोहिणी ने लिखा था- जिन्होंने लाखों-करोड़ों जनता को दी आवाज, उनके लिए दुआ करें सब मिलकर आज. यानी रोहिणी ने लालू के बेहतर स्वास्थ्य के लिए लोगों से दुआ करने की अपील की है. बिहार में जगह-जगह हवन-पूजन भी किए जा रहे हैं.

इससे पहले 25 नवंबर की शाम लालू यादव सिंगापुर के लिए रवाना हो गए थे. उनके साथ पत्नी राबड़ी देवी, बेटी मीसा भारती और उनके पति शैलेष कुमार भी गए थे. पिता को रवाना करने के बाद बिहार डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा था- 'हम लोगों को पूरा विश्वास है कि ऑपरेशन सफल होगा. बहुत लोगों की शुभकामनाएं लालूजी के साथ हैं. किडनी समेत कई बीमारियों से पीड़ित हैं. सिंगापुर में रहने वाली उनकी दूसरी बेटी रोहिणी आचार्य ने उन्हें अपनी किडनी दे रही हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अक्टूबर में सिंगापुर गए लालू यादव को डॉक्टर्स ने किडनी ट्रांसप्लांट कराने की सलाह दी थी, जिसके बाद उनकी बेटी रोहिणी ने अपने पिता को अपनी किडनी दान करने की बात कही थी.

Advertisement

'प्रार्थना करें कि सब कुछ ठीक हो जाए'

बेटी रोहिणी आचार्य ने पिछले दिनों ट्विटर पर बताया था कि वह पिछले कई सालों से किडनी की बीमारियों और अन्य बीमारियों से पीड़ित अपने पिता की जान बचाने के लिए अपनी एक किडनी दान करेंगी. रोहिणी ने ट्वीट किया था- 'मेरा मानना ​​​​है कि यह सिर्फ एक छोटा सा मांस का टुकड़ा है जो मैं अपने पिता को देना चाहती हूं. मैं पापा के लिए कुछ भी कर सकती हूं. आप सभी प्रार्थना करें कि सब कुछ ठीक हो जाए और पापा फिर से आएं और फिर से लोगों की आवाज उठाएं . एक बार फिर शुभकामनाओं के लिए आप सभी का धन्यवाद.'

'मेरे लिए माता-पिता भगवान हैं'

एक अन्य पोस्ट में उन्होंने लिखा था, 'इस दुनिया में मुझे आवाज देने वाले पिता, जो मेरे लिए सब कुछ हैं, अगर मैं अपने जीवन का एक छोटा सा हिस्सा भी योगदान दे सकूं तो मैं बेहद भाग्यशाली महसूस करूंगी. माता और पिता इस धरती पर भगवान हैं और सभी उनकी सेवा करने का कर्तव्य निभाना चाहिए.' उन्होंने आगे लिखा, 'मेरे माता-पिता मेरे लिए भगवान हैं. मैं उनके लिए कुछ भी कर सकती हूं. आपकी शुभकामनाओं ने मुझे और मजबूत बनाया है. मैं आप सभी का दिल से आभार व्यक्त करती हूं. मुझे सभी से विशेष प्यार और सम्मान मिल रहा है. मैं भावुक हो गई हूं .मैं आप सभी को दिल से धन्यवाद कहना चाहती हूं.'

Advertisement

दानापुर के मंदिर में पूजा-अर्चना

बता दें कि बिहार के दानापुर में लालू प्रसाद के बेहतर स्वास्थ्य को लेकर कई मंदिर में पूजा-अर्चना शुरू कर दी गई है. लालू की तस्वीर लगाकर मंत्री और विधायक ने मंदिर में पूजा-अर्चना की है. राजद कार्यकर्ताओं ने हवन किया. ऐसी मान्यता है कि इस मंदिर में पूजा अर्चना के बाद सारी मुरादें पूरी हो जाती हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement