Advertisement

लालू का नया आरोप, नीतीश की विकास समीक्षा यात्रा में हो रहा है करोड़ों का घोटाला

शुक्रवार को अपने आवास पर एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए लालू ने कुछ कागजात दिखाए और कहा कि राज्य सरकार की ओर से सभी जिलाधिकारियों को एक पत्र भेजा गया गया है जिसमें कहा गया है कि उन्हें मुख्यमंत्री की हर जनसभाओं के लिए कम से कम 4000 महिलाओं को लेकर आना है.

लालू प्रसाद यादव लालू प्रसाद यादव
अंकुर कुमार/रोहित कुमार सिंह
  • पटना ,
  • 15 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 2:16 PM IST

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की चल रही विकास समीक्षा यात्रा पर एक बार फिर निशाना साधा है और आरोप लगाया है कि इस यात्रा में रोजाना 10 करोड़ रुपए का खर्चा रहा है जो कि खुद अपने आप में एक महा घोटाला है. लालू ने कहा कि मुख्यमंत्री रोजाना एक जिले का दौरा करते हैं और वहां पर विकास कार्यों की समीक्षा तथा लोगों से मिलने के बाद जनसभा को संबोधित करते हैं और इन सब में रोजाना 10 करोड़ रुपए का खर्च हो रहा है. लालू ने आरोप लगाया कि विकास समीक्षा यात्रा में नीतीश कुमार को जन समर्थन नहीं मिल रहा है और इसी की वजह से सरकार अब जबरन लोगों को उनकी जनसभा में दूर दूर से खींच कर ला रही है.

Advertisement

शुक्रवार को अपने आवास पर एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए लालू ने कुछ कागजात दिखाए और कहा कि राज्य सरकार की ओर से सभी जिलाधिकारियों को एक पत्र भेजा गया गया है जिसमें कहा गया है कि उन्हें मुख्यमंत्री की हर जनसभाओं के लिए कम से कम 4000 महिलाओं को लेकर आना है.

लालू ने कहा कि मुख्यमंत्री की यात्रा अब विकास समीक्षा यात्रा नहीं बल्कि “विकास समीक्षा यात्रा घोटाला” बन गई है. सरकारी फरमान के अनुसार नीतीश कुमार के एक जनसभा में जो भी महिलाएं आती है उन पर ₹75 का खर्च सरकार करती है. कहां की सभा में आने वाली सभी महिलाओं के लिए राज्य सरकार की ओर से नाश्ता, खाना, पानी और दवाइयों के इंतजाम किया जाता है.

लालू ने यह भी सवाल उठाया की मुख्यमंत्री की विकास समीक्षा यात्रा एक सरकारी कार्यक्रम है मगर इसके बावजूद भी उनकी जनसभाओं में जेडीयू के झंडे लगे रहते हैं, आखिर ऐसा क्यों है ? लालू ने मांग की कि जनसभाओं में महिलाओं को लाने के लिए जितने भी बसों का इस्तेमाल किया जाता है और दवाइयों के लिए पैसा खर्च किया जाता है इन सब की जांच होनी चाहिए. वहीं दूसरी तरफ गुजरात और हिमाचल प्रदेश पर आए एग्जिट पोल के नतीजों पर बोलते हुए लालू ने कहा कि सारे एग्जिट पोल के अनुमान गलत साबित होंगे और इन दोनों राज्यों में 18 दिसंबर को कांग्रेस सरकार बनाएगी. लालू ने यह भी आरोप लगा दिया कि देश BJP के हाथों में बिकी हुई है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement