Advertisement

हेमा मालिनी के लिए बोले लालू- 'आपके लिए इतना प्यार कि बेटी का नाम हेमा रखा'

बिहार की राजधानी पटना में सोमवार को अद्भुत नजारा दिखा. मंच पर अभिनेत्री-सांसद हेमामालिनी नृत्य-नाटिका 'द्रौपदी' प्रस्तुत कर रही थीं और दर्शकों में आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद और अभिनेता-सांसद शत्रुघ्न सिन्हा मौजूद थे. इस अवसर पर लालू प्रसाद ने जहां हेमा मालिनी की अपने अंदाज में तारीफ की. वहीं शत्रुघ्न सिन्हा ने लालू के छोटे बेटे तेजस्वी यादव को स्वयंवर के लिए 'योग्य, जानदार, शानदार' उम्मीदवार बताया.

लालू प्रसाद यादव लालू प्रसाद यादव
सबा नाज़
  • पटना,
  • 26 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 5:58 PM IST

बिहार की राजधानी पटना में सोमवार को अद्भुत नजारा दिखा. मंच पर अभिनेत्री-सांसद हेमामालिनी नृत्य-नाटिका 'द्रौपदी' प्रस्तुत कर रही थीं और दर्शकों में आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद और अभिनेता-सांसद शत्रुघ्न सिन्हा मौजूद थे. इस अवसर पर लालू प्रसाद ने जहां हेमा मालिनी की अपने अंदाज में तारीफ की. वहीं शत्रुघ्न सिन्हा ने लालू के छोटे बेटे तेजस्वी यादव को स्वयंवर के लिए 'योग्य, जानदार, शानदार' उम्मीदवार बताया.

Advertisement

लालू प्रसाद ने द्रौपदी नृत्यनाटिका में हेमा मालिनी की प्रस्तुति की जी खोल कर तारीफ की. लालू ने हेमा मालिनी के लिए कहा, 'हमको आपसे और आपकी कला से इतना प्रेम है कि हमने अपनी एक बेटी का नाम हेमा रख दिया. देश और दुनिया में हेमा जी को लोग इनकी फिल्मों के कारण जानते हैं. कुछ लोग कहते हैं कि बिहार नहीं जाना, वहां पनडुब्बा रहता है. लेकिन हेमा जी ने पटना आकर इस मिथ को तोड़ डाला है.'

लालू ने ये भी कहा कि उम्र का हेमा मालिनी पर कोई असर नहीं पड़ा. लालू ने इसके लिए 'द्रौपदी' नृत्य नाटिका का हवाला दिया, जिसमें हेमा मालिनी ने इतनी मेहनत से काम किया. बता दें कि लालू प्रसाद ने बिहार में 2000 में एक बयान में बिहार की सड़कों की तुलना हेमा मालिनी के गालों से की थी. लालू ने ये बात बिहार की सड़कों की हालत जल्दी दुरुस्त कर देने का दावा करते हुए की थी.

Advertisement

पटना में हेमा मालिनी की नृत्य नाटिका का आयोजन बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री और पटना जिला प्रशासन ने किया. इस मौके पर लालू के बेटे और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव भी मौजूद थे. बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने तेजस्वी यादव के लिए हाल में बड़ी संख्या में आए शादी के आवेदनों पर चुटकी भी ली. शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा, 'किसी भी व्यक्ति के लिए एक दिन में शादी के 50,000 प्रस्ताव आ जाना आम बात नहीं है. ऐसा इसलिए हुआ, क्योंकि वाकई में वो अभी बिहार के मोस्ट एलिजिबल बैचलर हैं. हमारे सामने बिहार के सबसे योग्य कुंवारे मौजूद हैं, जिनके सामने पचास हजार लड़कियों की शादी के प्रस्ताव आ चुके हैं. उन्होंने आगे कहा कि अगली बार आऊंगा तो यह प्रस्ताव 50 लाख पहुंच जायेगा. ये स्वयंवर के योग्य हैं. अब लालू जी को तय करना है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement