Advertisement

लालू यादव के कंधे में फ्रैक्चर, तबीयत बिगड़ने पर पटना के अस्पताल में भर्ती

लालू यादव को कंधे में फ्रैक्चर के बाद तबीयत बिगड़ने पर उपचार के लिए पटना के प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. पटना के पारस हॉस्पिटल में लालू यादव का उपचार चल रहा है.

आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव (फाइल फोटो) आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव (फाइल फोटो)
रोहित कुमार सिंह
  • पटना,
  • 04 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 3:22 PM IST
  • लालू के दाहिने कंधे की हड्डी में हुआ है फ्रैक्चर
  • पटना के पारस अस्पताल में चल रहा उपचार

राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव शनिवार की रात अपने घर में गिर गए थे. एमआरआई और अन्य जांच में लालू यादव के कंधे में माइनर फ्रैक्चर की पुष्टि हुई थी. कंधे में माइनर फ्रैक्चर और कमर में चोट के बाद लालू यादव की तबीयत अचानक बिगड़ गई. तबीयत बिगड़ने पर लालू यादव को उपचार के लिए पटना के ही एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनका उपचार चल रहा है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक लालू यादव को तबीयत बिगड़ने पर पटना के पारस अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है. पटना के पारस अस्पताल में चिकित्सक बिहार की मुख्य विपक्षी पार्टी आरजेडी के अध्यक्ष लालू यादव का उपचार कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि लालू यादव का स्वास्थ्य स्थिर है.

लालू यादव के स्वास्थ्य को लेकर पारस एचएमआरआई अस्पताल के प्रवक्ता ने भी जानकारी दी है. पारस अस्पताल के प्रवक्ता ने कहा है कि लालू प्रसाद यादव को देर रात करीब 3 बजकर 30 मिनट पर अस्पताल की इमरजेंसी में लाया गया था. कंधे में लगी चोट के कारण उनकी हालत थोड़ी अस्थिर थी जिसके बाद उन्हें अस्पताल के आईसीयू में भर्ती किया गया है.

पटना के पारस HMRI हॉस्पिटल के डॉक्टर आसिफ रहमान ने बताया कि लालू प्रसाद यादव का स्वास्थ्य स्थिर है. डॉक्टरों की टीम की निगरानी में लालू कुछ दिन और ICU में भर्ती रहेंगे.

Advertisement

अस्पताल के प्रवक्ता ने ये भी कहा है कि उनकी मेडिकल हिस्ट्री का ध्यान रखते हुए ही उपचार किया जा रहा है. फिलहाल उनकी हालत स्थिर है. लालू यादव को डॉक्टर्स की निगरानी में रखा गया है. गौरतलब है कि लालू यादव बिहार की राजधानी पटना स्थित राबड़ी देवी के आवास पर शनिवार की देर रात सीढ़ी से गिर गए थे.

लालू यादव के दाहिने कंधे की हड्डी में सीढ़ी से गिरने के कारण फ्रैक्चर हो गया था. लालू यादव को सीढ़ी से गिरने के कारण कमर में भी चोट आई थी. लालू यादव को चिकित्सकों ने एक महीने तक पूरी तरह से आराम करने की सलाह दी थी. लालू यादव की तबीयत अचानक बिगड़ गई जिसके बाद उनको सुबह-सुबह ही अस्पताल ले जाना पड़ा.

लालू यादव को उपचार के लिए पटना के पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया है. चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता लालू यादव हेल्थ ग्राउंड पर जमानत पर बाहर चल रहे हैं. लालू यादव पहले से भी कई गंभीर बीमारियों से पीड़ित चल रहे थे. लालू यादव के उपचार कराने सिंगापुर जाने की भी चर्चा थी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement