Advertisement

VIDEO: बेटी से किडनी मिलने के बाद अस्पताल से पहली बार बोले लालू- हम अच्छा....

आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव का सिंगापुर में किडनी ट्रांसप्लांट किया गया है जिसके बाद होश में आने पर वो मंगलवार को पहली बार बोले. उन्होंने समर्थकों को शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि अब वो बेहतर फील कर रहे हैं. बता दें कि उनकी बेटी रोहिणी ने उन्हें अपनी एक किडनी दान की है.

ऑपरेशन के बाद पहली बार बोले लालू यादव ऑपरेशन के बाद पहली बार बोले लालू यादव
aajtak.in
  • पटना,
  • 06 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 7:08 PM IST

राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का सोमवार को सिंगापुर के एक अस्पताल में किडनी ट्रांसप्लांट का सफल ऑपरेशन हुआ जिसके बाद उनके समर्थक, प्रशंसक और पार्टी कार्यकर्ता लगातार उनके अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना कर रहे थे. 

अब बेटी रोहिणी आचार्य के द्वारा डोनेट की गई किडनी लगाए जाने के बाद मंगलवार को अपने स्वास्थ्य को लेकर लालू यादव ने खुद कहा है कि अब वो अच्छा महसूस कर रहे हैं. आरजेडी सुप्रीमो का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग उनकी बात सुनकर काफी खुश हैं.

Advertisement

किडनी ट्रांसप्लांट के बाद 11 सेकेंड के वीडियो में पहली बार लालू यादव कह रहे हैं, 'आप सब लोगों ने दुआ किया, अच्छा फील कर रहे हैं हम, अच्छा फील कर रहे हैं.' ऑपरेशन सफल होने के बाद लालू यादव का यह पहला वीडियो है जिसमें वो बोलते हुए नजर आ रहे हैं.

यहां देखिए वीडियो      

बता दें कि इससे पहले सोमवार को उनका किडनी ट्रांसप्लांट ऑपरेशन किया गया था. उन्हें उनकी बेटी रोहिणी आचार्य द्वारा डोनेट की गई किडनी लगाई गई है. ऑपरेशन के बाद लालू यादव के परिवारवालों ने एक वीडियो जारी किया था, जिसमें लालू अपने चाहने वाले और समर्थकों को होश आने के बाद हाथ हिलाकर यह बताने की कोशिश कर रहे हैं कि ऑपरेशन के बाद वह ठीक हैं और उनकी हालत अब स्थिर है.
 
लालू की दूसरी बेटी रोहिणी आचार्य ने अपना एक किडनी पिता को दान किया. लालू और रोहिणी के सफल ऑपरेशन के बाद लालू को आईसीयू में रखा गया था.

Advertisement

लालू की बड़ी बेटी मीसा भारती ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें साझा करके जानकारी दी थी कि उनके पिता को थोड़ी देर पहले होश आया था और वो उनसे कुछ देर के लिए मिलने के लिए उनके कमरे में भी गई थीं. 

गौरतलब है कि लालू यादव के साथ तेजस्वी यादव, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और बड़ी बेटी मीसा भारती सिंगापुर में मौजूद हैं. इतना ही नहीं लालू के करीबी सहयोगी भोला यादव और तेजस्वी के राजनीतिक सलाहकार संजय यादव भी सिंगापुर में हैं.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement