Advertisement

रिम्स में सजायाफ्ता लालू हुए VIP, मालिश के लिए रखे दो सेवादार, खाने के लिए अलग से कुक

सजायाफ्ता लालू यादव को रिम्स अस्पताल में वीआईपी ट्रीटमेंट दिया जा रहा है. उनकी देखभाल के लिए दो सेवादार रखे गए हैं. साथ ही वहां एक अलग रसोइया उनका खाना बनाने के लिए रखा गया है.

लालू यादव (फाइल फोटो) लालू यादव (फाइल फोटो)
अजीत तिवारी/धरमबीर सिन्हा
  • रांची,
  • 07 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 4:59 PM IST

चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का पेइंग वार्ड फिलहाल बैरक में तब्दील हो गया है. जब से लालू प्रसाद पेइंग वार्ड में एडमिट हुए हैं, तब से न तो मीडिया को वार्ड में जाने की अनुमति है और न किसी आम आदमी को. दरअसल, रिम्स प्रबंधन के आदेश पर पेइंग वार्ड में जाने की सबको मनाही है. इस ओर बिना अनुमति के किसी को प्रवेश नहीं दिया जा रहा है. लालू प्रसाद को पेइंग वार्ड के पहले मंजिल पर कमरे का आवंटन किया गया है. पेइंग वार्ड के बाहर सुरक्षा कड़ी कर दी गयी है. बता दें कि ये पेइंग वार्ड हाल ही में 16 करोड़ की लागत से बना है.

Advertisement

वीआईपी हुए लालू

लालू प्रसाद को रिम्स में दो सेवादार भी मिल गए हैं. दोनों सेवादार लालू के निजी हैं और बिहार से ही ताल्लुक रखते हैं. इन सेवादारों में एक भोला यादव और दूसरे का नाम असगर अली है. दोनों ही सेवादारों की मांग लालू की ओर से की गई थी, जिसे जेल प्रबंधन ने स्वीकृति दी है. लालू प्रसाद यादव सेवादारों को लेकर पहले भी सुर्खियों में रहे हैं. दिसंबर-2017 में चारा घोटाले में जब उन्हें सजा सुनाई गई थी, उसके पहले ही उनके दो सेवादार जेल चले गए थे. इनमें लक्ष्मण यादव और मदन यादव शामिल थे. बवाल मचने के बाद बाद में दोनों को जेल से बाहर किया गया था.

लालू को रिम्स का खाना पसंद नहीं...

लालू प्रसाद यादव जब से रिम्स के पेइंग वार्ड में शिफ्ट किए गए हैं तब से एक अलग रसोइया ही उनका खाना बना रहा है. दो सेवादार की वजह से पेइंग वार्ड में पहले से एक अतिरिक्त बेड था. अब एक और अतिरिक्त बेड लगाया गया है. ये सेवादार लालू प्रसाद का सुबह से लेकर शाम तक ख्याल रखते हैं. गर्म पानी से पैर की मालिश होती है और विशेष ख्याल रखा जाता है कि वह क्या खाएंगे.

Advertisement

लालू प्रसाद रोजाना अपने रूम के बाहर बरामदे में सुबह-शाम टहलते हैं. वहीं, शाम में बरामदे में लगे टीवी देखते हैं. लालू प्रसाद के कमरे में भी टीवी लगी है. दोपहर के भोजन में उन्हें पनीर, रोटी, चावल, दाल और दही दिया जा रहा है. वहीं, शाम में लालू प्रसाद कभी-कभी चाय के साथ उबला हुआ शकरकंद भी खाते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement