Advertisement

बिहार: तेजप्रताप की विभागीय बैठक में शामिल हुए लालू के दामाद , BJP ने कसा तंज

मंत्री बनने के बाद ही तेज प्रताप यादव ने अपने विभाग का कार्यभार संभाल लिया था. इसके बाद 17 अगस्त को तेज प्रताप ने अरण्य भवन में पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की. इस बैठक में विभाग के अधिकारियों के साथ तेज प्रताप के 'जीजाजी' शैलेश कुमार भी नजर आए. इसके ठीक अगले दिन यानि 18 अगस्त को तेज प्रताप ने बिहार प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों के साथ एक और बैठक की. इसमें भी शैलेश मौजूद थे.

तेज प्रताप यादव (File Photo) तेज प्रताप यादव (File Photo)
रोहित कुमार सिंह
  • पटना,
  • 19 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 6:41 AM IST

बिहार में कैबिनेट विस्तार के साथ ही नया विवाद खड़ा हो गया है. यह विवाद हाल ही में मंत्री बनाए गए लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप की विभागीय बैठक के बाद शुरू हुआ है. दरअसल, पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री तेजप्रताप के विभाग की बैठक में उनके जीजाजी और मीसा भारती के पति शैलेश कुमार भी शामिल हो रहे हैं, जिस पर विपक्षी भाजपा सवाल उठा रही है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक शैलेश पिछले 2 दिनों से लगातार तेजप्रताप के द्वारा ली जा रही विभागीय बैठक में शामिल होते दिखाई दे रहे हैं. इस बैठक की तस्वीरें सामने आने के बाद राजनीतिक गलियारे में जबरदस्त बवाल मचा हुआ है.

बता दें कि बिहार में महागठबंधन की नई सरकार के तहत नीतीश कुमार ने 16 अगस्त को अपने मंत्रिमंडल का विस्तार किया था. इसमें लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव मंत्री बने थे. उन्हें वन, पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन विभाग का मंत्री बनाया गया है. तेजप्रताप ने उस दिन से ही अपने विभाग का कामकाज संभाल लिया था.

विभाग संभालने के बाद 17 अगस्त को तेज प्रताप ने अरण्य भवन में पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की. इस बैठक में विभाग के अधिकारियों के साथ तेज प्रताप के 'जीजाजी' शैलेश कुमार भी नजर आए.

Advertisement

इसके ठीक अगले दिन यानि 18 अगस्त को तेज प्रताप ने बिहार प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों के साथ एक और बैठक की. इस बार फिर शैलेश कुमार ने मीटिंग में भाग लिया. 

दोनों बैठकों के वीडियो और तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद बहस छिड़ गई है, जिसमें बीजेपी सवाल कर रही है कि शैलेश कुमार किस हैसियत से तेज प्रताप की अध्यक्षता में हुई दोनों विभागीय बैठकों में शामिल हुए थे?

भाजपा प्रवक्ता निखिल आनंद ने इस कारनामे पर तंज कसते हुए कहा है कि बिहार के वन एवं पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव को कोई हल्के में ना ले. हमारे भाई शैलेशजी भी साथ बैठे हैं. मेरा दावा है कि राजद के सभी मंत्रियों से शैलेशजी ज्यादा समझदार- ज्ञानी- टैलेंटेड जरूर हैं. शैलेश भाई का आशीर्वाद रहा तो तेज प्रताप सबसे बेस्ट मिनिस्टर साबित होंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement