Advertisement

जेल में रहने के बावजूद सोशल मीडिया पर एक्टिव रहेंगे लालू, जानिए कैसे?

ट्विटर पर लालू ने अपने साथियों को संबोधित करते हुए कहा कि जेल प्रवास के दौरान उनके ट्विटर हैंडल का संचालन उनका कार्यालय और उनके परिवार के सदस्य करेंगे.

लालू यादव लालू यादव
सुरभि गुप्ता/रोहित कुमार सिंह
  • पटना,
  • 25 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 9:32 PM IST

चारा घोटाले के एक मामले में दोषी करार दिए जाने के बाद आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव इस वक्त रांची के बिरसा मुंडा जेल में बंद हैं. जेल में बंद होने के बाद बड़ा सवाल ये उठ रहा था कि आखिर लालू के जेल में होने की वजह से वे अपने चाहने वाले और समर्थकों से कैसे संपर्क कर पाएंगे? सवाल यह उठा रहा था कि देश हो या फिर बिहार की राजनीति लालू प्रसाद अपनी बात लोगों के बीच कैसे रख पाएंगे? तो घबराइए मत...आरजेडी सुप्रीमो ने इसका हल निकाल लिया है.

Advertisement

जेल में बंद लालू ने ऐलान किया है कि वह अब सोशल मीडिया के जरिए लोगों से संपर्क करेंगे और अपनी बात उन तक पहुंचाएंगे. इस बात की जानकारी खुद लालू ने दी. लालू ने ट्विटर पर एक पोस्ट डाला और कहा कि वह अब ट्विटर के माध्यम से ही लोगों के बीच अपनी बात रखेंगे.

ट्विटर पर ऐसे एक्टिव रहेंगे लालू

ट्विटर पर लालू ने अपने साथियों को संबोधित करते हुए कहा कि जेल प्रवास के दौरान उनके ट्विटर हैंडल का संचालन उनका कार्यालय और उनके परिवार के सदस्य करेंगे. ऐसे में सवाल उठा कि आखिर लालू के कार्यालय या उनके परिवार वालों को हर वक्त यह कैसे पता चलेगा कि लालू आखिर क्या बात लोगों के बीच रखना चाहते हैं? इस बारे में लालू ने कहा कि रोजाना उनसे जो भी लोग जेल मुलाकात करने आया करेंगे वह उन्हीं के जरिए अपना संदेश अपने कार्यालय या फिर अपने परिवार वालों तक पहुंचाएंगे, जो आगे ट्विटर के माध्यम से लोगों के बीच जाएगा.

Advertisement

लालू का संदेश- संगठित रहिए

लालू ने ट्वीट करके लिखा 'प्रिय साथियों, कारागार प्रवास के दौरान मेरे ट्विटर हैंडल का संचालन मेरा कार्यालय और परिवार के सदस्य करेंगे. समय-समय पर मुलाकातियों के मार्फत कार्यालय को संदेश पहुंचेगा जो आपके पास ट्विटर या अन्य विधा से पहुंच जाएगा. संगठित रहिए, सचेत रहिए.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement