Advertisement

जब हलवाई के अवतार में दिखे लालू के बड़े बेटे, बनाई जलेबियां

तस्वीर में बिहार के स्वास्थ्य मंत्री जलेबियां बनाते हुए काफी तल्लीन नजर आ रहे हैं. उनका हुलिया भी काफी ठेठ नजर आ रहा है. आप देख सकते हैं उन्होंने धोती-कुर्ता पहन रखा है और माथे पर चंदन का तिलक सजा है.

लालू के बड़े बेटे का अनोखा अवतार लालू के बड़े बेटे का अनोखा अवतार
रोहित कुमार सिंह
  • पटना,
  • 02 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 5:15 PM IST

नीतीश सरकार में सत्ता का मेवा चख रहे लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव सरस्वती पूजा के मौके पर अलग रंग में नजर आए. सोशल मीडिया पर जलेबियां तलते हुए उनकी तस्वीर वायरल हो रही है. पिछले महीने मकर संक्रांति के दिन तेज प्रताप यादव ने भगवान कृष्ण का रूप धारण किया था.

सियासत की जलेबियां तलते मंत्री
तस्वीर में बिहार के स्वास्थ्य मंत्री जलेबियां बनाते हुए काफी तल्लीन नजर आ रहे हैं. उनका हुलिया भी काफी ठेठ नजर आ रहा है. आप देख सकते हैं उन्होंने धोती-कुर्ता पहन रखा है और माथे पर चंदन का तिलक सजा है. पूजा के मौके पर तेज प्रताप ने अपने हाथों की जलेबियां मेहमानों और पुरोहितों को बड़े चाव से खिलाई. पुरोहितों के कथा वाचन में भी वो पूरी तरह डूबे नजर आए.

Advertisement

समर्थकों के साथ पूजा
इस कार्यक्रम का आयोजन पटना में 3, देशरत्न मार्ग पर बने उनके सरकारी आवास पर किया गया था.

मेहमानों में राष्ट्रीय जनता दल के छात्र नेता भी शामिल थे. तेज प्रताप ने समर्थकों के साथ मिलकर सरस्वती की पूजा की.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement