Advertisement

महाराष्ट्र लिफ्ट हादसा: बिहार के एक ही गांव के 4 मजदूरों की मौत, इलाके में मचा कोहराम

बिहार के समस्तीपुर जिले के चार मजदूरों की मौत महाराष्ट्र के ठाणे में लिफ्ट टूटने से हो गई. मृतकों के परिजनों को रविवार देर रात कंस्ट्रक्शन कंपनी ने फोन करके जानकारी दी. हादसे में जान गंवाने वाले सभी मजदूर एक ही गांव के रहने वाले हैं. एक साथ चारों की मौत की खबर से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है. साथ ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

सुनील कुमार और मंजेश दास की फाइल फोटो. सुनील कुमार और मंजेश दास की फाइल फोटो.
जहांगीर आलम
  • समस्तीपुर,
  • 11 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 5:52 PM IST

महाराष्ट्र के ठाणे में लिफ्ट टूटने से बिहार के समस्तीपुर जिले के चार मजदूरों की मौत हो गई है. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और परिजनों को जानकारी दी है. इस हादसे में जान गंवाने वाले सभी मजदूर एक ही गांव के रहने वाले थे. एक साथ चार लोगों के मौत की खबर से पूरे गांव में मातम छा गया है. मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, ठाणे में बालकुम नाका के पास सिंघानिया रनवा प्राइवेट लिमिटेड कंपनी बिल्डिंग का निर्माण करवा रही थी. निर्माण कार्य में लगे मजदूर काम करके वापस लिफ्ट से उतर रहे थे. इसी दौरान लिफ्ट 16वीं मंजिल के करीब आई तो उसका तार टूट गया और सात मजदूर नीचे गिर गए. इसमे सभी की मौके पर मौत हो गई.

 4 सितंबर को मजदूरी करने गए थे मुंबई

इस हादसे में जान गंवाने वाले चार मजदूर विभूतिपुर थाना क्षेत्र के किशनपुर टभका गांव के एक ही मोहल्ले के रहने वाले थे. मृतकों की पहचान योगेंद्र दास का 40 साल का बेटा कारी दास, होरील दास का 22 साल का बेटा रूपेश कुमार, धनपत दास का 40 साल का बेटा मंजेश कुमार और उमेश दास का 25 साल के बेटा सुनील दास के रूप में हुई है. ये सभी  4 सितंबर को मजदूरी करने के लिए मुंबई गए थे. 

Advertisement
कारी दास और रुपेश कुमार की फाइल फोटो.

स्थानीय प्रशासन का नहीं मिल रहा सहयोग

मृतकों के परिजनों को रविवार देर रात कंस्ट्रक्शन कंपनी ने फोन कर जानकारी दी. वहीं, मृतकों के परिजनों ने आरोप लगाया है कि चारों के शवों को गांव लाने को लेकर कोई भी व्यवस्था नहीं की जा रही है. घटना के बाद गांव में अब तक कोई स्थानीय पदाधिकारी किसी भी पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचा है. स्थानीय प्रशासन का सहयोग न मिलने से लोगों में काफी आक्रोश है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement