Advertisement

निर्माणाधीन मकान पर गिरी आकाशीय बिजली, दो मजदूरों की मौत, मालिक की हालत गंभीर

बिहार के बेगूसराय में एक निर्माणाधीन मकान पर आकाशीय बिजली गिरने से काम कर रहे दो मजदूरों की मौत हो गई. वहीं मकान मालिक की हालत गंभीर है. बताया जा रहा है कि अचानक आंधी बारिश शुरू हो गई जिसके बाद ठनका गिर गया. मृतक मजदूरों के परिजनों ने मुआवजे की मांग की है.

ठनका गिरने से दो मजदूरों की मौत ठनका गिरने से दो मजदूरों की मौत
सौरभ कुमार
  • बेगूसराय,
  • 23 मई 2023,
  • अपडेटेड 6:59 PM IST

बिहार के बेगूसराय में मंगलवार की दोपहर ठनका (आकाशीय बिजली) गिरने से दो मजदूरों की मौत हो गई. दरअसल अचानक आई तेज आंधी और बारिश के बाद आकाशीय बिजली गिर गई.

इस दौरान निर्माणाधीन घर में काम कर रहे मजदूर घायल हो गए. बाद में दोनों की मौत हो गई. वहीं घर के मालिक भी आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गए. मकान मालिक का एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. 

Advertisement

घटना चकिया थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 20 की है. बताया जा रहा है कि चकवाल गांव के रहने वाले शंभू साह के घर का निर्माण कार्य चल रहा था. उसी वक्त तेज आंधी के साथ बारिश शुरू हो गई और अचानक मकान पर ही ठनका गिर गिया.

उसकी चपेट में आने से निर्माण कार्य में लगे मजदूरों की मौत हो गई. मृतक मजदूरों की पहचान अरुण राम और राजमिस्त्री उमा महतो के रूप में हुई है. घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और काफी संख्या में स्थानीय लोग इकट्ठा हो गए. मृतक मजदूरों के परिवार में कोहराम मचा हुआ है और सभी का रो-रो कर बुरा हाल है.

घटना की सूचना मिलते ही चकिया थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंची है और कानूनी कार्रवाई में जुट गई है, स्थानीय नेताओं ने वरिष्ठ अधिकारियों से बातचीत कर मृतक के  परिजनों को मुआवजा देने की मांग की है. 
 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement