Advertisement

बिहार में आकाशीय बिजली गिरने से अब तक 16 लोगों की मौत

जमुई में जहां वज्रपात से 7 लोगों की जान गई वहीं औरंगाबाद में 7 लोगों की मौत हो गई. नालंदा में भी 2 लोगों के मौत की खबर है.

आकाशीय बिजली की फाइल फोटो आकाशीय बिजली की फाइल फोटो
सुजीत झा
  • पटना,
  • 23 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 11:23 PM IST

बिहार में बारिश और बाढ़ का कहर जारी है. अब तक अलग-अलग घटनाओं में लगभग आकाशीय बिजली गिरने से 16 लोगों की मौत हो चुकी है. बिहार के जमुई में जहां वज्रपात से 7 लोगों की जान गई वहीं औरंगाबाद में भी 7 लोगों की आकाशीय बिजली की चपेट में आने की वजह से मौत हो गई. नालंदा में भी 2 व्यक्तिओं की मौत हुई है.

Advertisement

पिछले महीने भी ऐसी ही घटना हुई थी जिसमें अलग अलग जिलों में 24 घंटे के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से करीब 30 लोगों की मौत हो गई थी. बिहार राज्य आपदा प्रबंधन विभाग ने बताया कि राज्य के कई हिस्सों में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 30 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य लोग घायल हो गए.

विभाग के मुताबिक, वज्रपात से सबसे अधिक भागलपुर में छह लोगों की मौत हुई, जबकि बेगूसराय में चार लोग इसकी चपेट में आ गए. इसके अलावा सहरसा, पूर्णिया, अररिया, जमुई, दरभंगा, मधेपुरा, खगड़िया, कटिहार, मधुबनी, पूर्वी चंपारण, शिवहर, नवादा और गया में भी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से कई लोगों की मौत हो गई.

बिहार से सटे उत्तर प्रदेश में दो दिन पहले ऐसी ही एक दर्दनाक घटना सामने आई जिसमें आकाशीय बिजली गिरने से 35 लोगों की मौत हो गई. आधिकारिक रिपोर्ट के अनुसार, कानपुर और फतेहपुर में सात-सात, झांसी में पांच, जालौन में चार, हमीरपुर में तीन, गाजीपुर में दो और जौनपुर में एक और प्रतापगढ़, कानपुर देहात और चित्रकूट में एक-एक व्यक्ति मारे गए. वहीं देवरिया, अंबेडकरनगर और कुशीनगर में सांप काटने से तीन लोगों की मौत हो गई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement