Advertisement

बिहार: शराब तस्करी के लिए लूटे गए गैस सिलेंडर, ऐसा तरीका जिसे देख पुलिस भी रह गई हैरान 

बिहार में पुलिस ने लूट की घटना का ही खुलासा नहीं किया, बल्कि एक बड़े शराब तस्कर गिरोह के सात सदस्यों को भी दबोचा है. शराब तस्करी करने के लिए जो अनोखा तरीखा अपनाया गया, उसे देखकर पुलिस भी हैरान है. 

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
रोहित कुमार सिंह
  • सहरसा ,
  • 22 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 8:08 AM IST
  • गैस सिलेंडर में शराब छुपाकर ले जाई जा रही थी
  • बिहार पुलिस ने सात बदमाशों को किया गिरफ्तार
  • मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने लिए एक्शन

बिहार के सहरसा में एक ट्रक से 160 गैस सिलेंडर लूट लिए गए. इस मामले के खुलासा करने में पुलिस जुट गई. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने लूटे गए सिलेंडर को एक ट्रक में जाते हुए पकड़ा. इन सिलेंडर को जब देखा गया, तो पुलिस भी हैरान रह गई. गैस सिलेंडर के अंदर शराब भरी हुई थी. पुलिस ने इस मामले में सात बदमाशों को भी गिरफ्तार कर लिया है. 
 
पुलिस ने बताया कि शराब कारोबारी ने शनिवार देर रात जिले के सौर बाजार थाना क्षेत्र के बैजनाथपुर के समीप गैस सिलेंडर से लदे वाहन को पिस्तौल की नोंक पर रोक कर 160 गैस सिलेंडर लूट लिए. इस बीच, ड्राइवर की आंखों पर पट्टी बांधकर रखा गया. लूट के बाद लुटेरों ने  ट्रक सहित ड्राइवर को मुक्त कर दिया. बंधक बने ड्राइवर ने जब इसकी शिकायत सौर बाजार थाना से की तो पुलिस ने करवाई करते हुए 7 लुटेरों को गिरफ्तार करते हुए 160 गैस सिलेंडर को बरामद कर लिया. 

Advertisement

सहरसा डीसीपी संतोष कुमार ने बताया कि ये सारे लुटेरे गैस सिलेंडर की पेंदी को काटकर उसमें शराब भरकर फिर उसे वेल्डिंग से बंद कर देते थे और सिलेंडर में भरे शराब को एक जगह से दूसरे जगह ले जाने का काम करते थे, जिससे लोगों को शक नहीं हो. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए  इन सभी धंधेबाजों को गिरफ्तार कर लिया.

बता दें कि बिहार में शराबबंदी है जबकि माफिया आए दिन शराब तस्करी के नए नए तरीके अपनाते हैं. कभी जानवरों के चारे में छुपाकर, तो कभी पक्षियों के दाने में छुपाकर शराब तस्करी का प्रयास किया जाता है, लेकिन इस बार तो ऐसा तरीका अपनाया गया, जिसे पकड़पाना बेहद मुश्किल था.  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement