Advertisement

'गुजरात में खुलेआम बिक रही...', दरभंगा शराब पार्टी पर जेडीयू प्रवक्ता का बयान

दरभंगा शराब पार्टी पर जेडीयू प्रवक्ता का बयान आया है. उन्होंने कहा कि बिहार में शराब जो भी पियेगा और पकड़ा जाएगा, वो चाहे सरकारी कर्मचारी हो या डॉक्टर सभी पर कार्रवाई होगी. वहीं, बीजेपी के प्रवक्ता का कहना है कि बिहार में शराबबंदी कानून का दोहरा मापदंड है. नीतीश कुमार को अब घोषणा कर देना चाहिए कि बिहार में शराबबंदी के दो कानून हैं.

DMCH परिसर में शराब पार्टी. (फोटो- @pappuyadavjapl) DMCH परिसर में शराब पार्टी. (फोटो- @pappuyadavjapl)
राजेश कुमार झा
  • पटना,
  • 17 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 4:56 PM IST

बिहार में शराबबंदी कानून लागू होने के बावजूद आए दिन ऐसी तस्वीरें सामने आती रहती हैं, जो सरकार के तमाम दावों और प्रयासों पर सवाल खड़े कर देते हैं. ऐसी ही एक तस्वीर जन अधिकार पार्टी सुप्रीमो पप्पू यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है, जिसमें DMCH के गेस्ट हाउस में शराब पार्टी हो रही है. इसको लेकर अब जेडीयू और बीजेपी एक दूसरे पर वार-पलटवार कर रहे हैं.  

Advertisement

दरभंगा में डॉक्टर के शराब पार्टी पर जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि बिहार में शराब जो भी पियेगा और पकड़ा जाएगा, वो चाहे सरकारी कर्मचारी हो या डॉक्टर सभी पर कार्रवाई होगी. मैं डॉक्टर एसोसिएशन से भी आग्रह करूंगा कि इस मामले में संज्ञान ले और तुरंत करवाई करें. रही बात जीतन राम मांझी जी का, तो वो जिस गठबंधन से अभी जुड़े हैं, वो गोडसे के राजनीतिक खानदान के लोग हैं. 

गुजरात मे खुलेआम बिक रहा है शराब

जेडीयू प्रवक्ता ने आगे कहा कि मांझी जी का 2024 और 2025 के चुनाव में सीट चुनाव लड़ने के लिए मिलेगा की नही यह भी खतरा मंडराने लगा है. जाकर देंखे कि गुजरात मे किस प्रकार से शराब खुलेआम बिक रहा है और पकड़े जाने पर किसी को सजा नहीं मिलती है वहां.

Advertisement

अमीर के लिए अलग और गरीब के लिए अलग कानून?

वहीं, बीजेपी प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा ने डॉ के दरभंगा में शराब पार्टी को लेकर कहा कि बिहार में शराबबंदी कानून का दोहरा मापदंड है. गरीब अगर शराब पीते हैं, तो जेल भेजे जाते हैं. वहीं अमीर जब शराब की पार्टी भी करते हैं, तो कुछ नहीं कहा जाता है. यह हाल तब है जब इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हुआ है. 

बीजेपी प्रवक्ता ने आगे कहा कि दरभंगा में डॉक्टर ने सराब पार्टी की, तो इस मामले पर अब तक पुलिस द्वारा एक्शन नहीं लिया गया है. नीतीश कुमार को अब घोषणा कर देना चाहिए कि बिहार में शराबबंदी के दो कानून हैं. अमीर के लिए अलग और गरीब के लिए अलग.

DMCH के गेस्ट हाउस में हुई थी शराब पार्टी

जानकारी के मुताबिक, 15 दिसंबर को DMCH के गेस्ट हाउस में शराब पार्टी हो रही थी. 14-15-16 दिसंबर को दरभंगा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल की तरफ से PEDICON-2023 (डॉक्टर्स कॉन्फ्रेंस) का आयोजन किया गया था. इस तस्वीर को जन अधिकार पार्टी सुप्रीमो पप्पू यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट (एक्स) पर शेयर कर सरकार को कठघरे में खड़ा किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement