Advertisement

तेल के गोदाम में शराब तस्करी... बिहार में एक और हैरान कर देने वाला खुलासा

बिहार में साल 2016 से शराबबंदी कानून लागू है लेकिन यहां तस्कर शराब तस्करी के नए-नए जुगाड़ करते रहते हैं. ऐसा ही मामला मुजफ्फरपुर से सामने आया है. पुलिस और मद्य निषेध विभाग ने कार्रवाई करते हुए सरसों तेल के गोदाम से 612 कार्टन विदेशी शराब बरामद की है. साथ ही ट्रक के ड्राइवर को गिरफ्तार किया गया है.

प्रतीकात्मक फोटो. प्रतीकात्मक फोटो.
मणि भूषण शर्मा
  • मुजफ्फरपुर,
  • 01 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 5:28 PM IST

बिहार के मुजफ्फरपुर में पुलिस और मद्य निषेध विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. स्नैक्स (Snacks) और सरसों तेल (Mustard Oil) के गोदाम में छापामारी कर 612 कार्टन विदेशी शराब जब्त की गई. इसकी बाजार में कीमत करीब एक करोड़ रुपये है. इसके साथ ही ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार किया गया है. उसकी निशानदेही पर पूर्वी चंपारण के चकिया में छापेमारी कर एक और युवक को गिरफ्तार किया गया. दोनों से पूछताछ की जा रही है.
  
मामला सदर थाना क्षेत्र के दीघरा स्थित वेयर हाउस का है. यहां पहले नमकीन (चिप्स) और सरसों तेल लोडिंग और अनलोडिंग का काम होता था. मगर, शराब माफिया यहां शराब कारोबार कर रहे थे. इसकी सूचना नगर एसपी अवधेश दीक्षित को मिली. उन्होंने पुलिस को कार्रवाई का निर्देश दिया. इसके बाद मौके से शराब के करीब 612 कार्टन बरामद हुए.

Advertisement

दो लोगों से पूछताछ जारी- एएसपी 

मामले में एएसपी नगर अवधेश दीक्षित ने बताया कि इनपुट के आधार पर शराब तस्करों पर कार्रवाई की गई. इस दौरान एक वाहन चालक को गिरफ्तार किया गया. उससे पूछताछ के आधार पर एक अन्य युवक को भी चकिया से पकड़ा गया है. उससे भी पूछताछ की जा रही है. उसने बताया है कि शराब की खेप चकिया की ओर से आई थी और इसे दिघरा में उतारा गया था.

बरामद शराब.

वेयर हाउस के संचालक पर भी एफआईआर दर्ज

एएसपी ने आगे बताया कि इस मामले में वेयर हाउस संचालक पर भी एफआईआर दर्ज की जाएगी. फिलहाल, वेयर हाउस के मालिक समेत अन्य शराब माफियाओं को चिन्हित किया जा रहा है. ताकि, आगे की कार्रवाई की जा सके. पकड़ी गई शराब पंजाब से लाई गई थी. हिरासत में लिए दोनों युवकों के मोबाइल खंगाले जा रहे हैं. साथ ही वेयर हाउस को सील किया गया है. 

Advertisement

बताते चलें कि राज्य में इससे पहले भी शराब तस्करी के कई हैरान कर देने वाले मामलों का खुलासा हो चुका है. यहां कभी लग्जरी गाड़ियों में तो कभी प्लास्टिक के पाइपों में शराब की तस्करी के खुलासों ने लोगों को हैरान कर दिया. तस्कर नए-नए जुगाड़ इजाद करते रहते हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement