Advertisement

चाचा पशुपति के साथ सुलह की कोशिश में चिराग, निमंत्रण कार्ड में छपवाया नाम

पिता की राजनीतिक विरासत पर कब्जे के लिए चाचा के साथ सियासी संघर्ष के बीच चिराग पासवान पारंपरिक कैलेंडर के मुताबिक 12 सितंबर को पिता रामविलास पासवान की पहली पुण्यतिथि मनाने जा रहे हैं. साथ में चाचा के साथ सुलह की पहल भी की है.

चिराग पासवान (फाइल-पीटीआई) चिराग पासवान (फाइल-पीटीआई)
रोहित कुमार सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 08 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 12:24 PM IST
  • रामविलास की बरसी के मौके पर 10000 आमंत्रण कार्ड छपवाए
  • कार्ड में चाचा पशुपति और चचेरे भाई प्रिंस राज का भी नाम शामिल
  • 12 सितंबर को पिता रामविलास की पहली पुण्यतिथि मनाएंगे चिराग

लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के संस्थापक और दिवंगत केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान की पहली बरसी के मौके पर बेटे चिराग (Chirag Paswan) पटना में 12 सितंबर को बरसी के कार्यक्रम का आयोजन करने जा रहे हैं. इसके लिए छपवाए गए कार्ड पर चाचा पशुपति पारस और चचेरे भाई प्रिंस राज का भी नाम शामिल है.

पिछले दिनों चाचा पशुपति पारस (Pashupati Paras) की बगावत के बाद लोक जनशक्ति पार्टी में टूट हो गई थी और चाचा भतीजे के रास्ते अलग हो गए थे. रामविलास पासवान के बरसी (death anniversary) के मौके पर अब चिराग पासवान ने चाचा के साथ सुलह करने की पहल की है.

Advertisement

रामविलास पासवान की बरसी के मौके पर 10000 आमंत्रण कार्ड छपवाए गए हैं और गौरतलब बात यह है कि इस कार्ड में चाचा पशुपति पारस और चचेरे भाई प्रिंस राज का भी नाम शामिल है. इस आमंत्रण कार्ड के जरिए चिराग ने संकेत दिए हैं कि वह परिवार में अब सुलह करना चाहते हैं जिसके लिए उन्होंने खुद पहल की है.

इसे भी क्लिक करें --- रामविलास पासवान का सरकारी बंगला रेल मंत्री को अलॉट, मां के साथ रह रहे थे चिराग

पटना में करेंगे बड़ा आयोजन

पिता की राजनीतिक विरासत पर कब्जे के लिए चाचा के साथ सियासी संघर्ष के बीच चिराग पासवान पारंपरिक कैलेंडर के मुताबिक 12 सितंबर को पिता रामविलास पासवान की पहली पुण्यतिथि मनाएंगे. वह अपने पिता की पहली पुण्यतिथि पर बिहार की राजधानी पटना में बड़ा कार्यक्रम आयोजित करने जा रहे हैं.

Advertisement

चिराग ने इस कार्यक्रम के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा गृह मंत्री अमित शाह, कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी समेत कई नेताओं को न्योता भेजा है. बिहार रवाना होने से पूर्व चिराग ने पीएम मोदी और अमित शाह से बात कर उन्हें आमंत्रित करने की जानकारी दी.

चिराग ने यह भी बताया कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के अलावा सोनिया गांधी, राहुल गांधी से मुलाकात कर कार्यक्रम में उन्हें भी आमंत्रित किया है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को भी आयोजन के लिए न्योता दिया गया है.

कहा जा रहा है कि चिराग के चाचा पशुपति पारस भी 8 अक्टूबर को कार्यक्रम आयोजित कर सकते हैं. पिछले साल 8 अक्टूबर को ही रामविलास पासवान का निधन हुआ था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement