Advertisement

LJP दफ्तर के बाहर पशुपति पारस गुट के पोस्टर, बधाई संदेश के साथ चिराग को चुनौती

लोजपा दफ्तर के बाहर पशुपति पारस के समर्थन में जो पोस्टर लगाया गया है उसमें उनके समेत अन्य सांसद महबूब अली कैसर, चंदन सिंह, वीणा सिंह और प्रिंस राज शामिल हैं. इस पोस्टर में पशुपति पारस को लोग जनशक्ति पार्टी के संसदीय दल का नेता चुने जाने पर बधाई दी गई है.

LJP दफ्तर के बाहर पशुपति पारस गुट के पोस्टर LJP दफ्तर के बाहर पशुपति पारस गुट के पोस्टर
रोहित कुमार सिंह
  • पटना,
  • 16 जून 2021,
  • अपडेटेड 5:10 PM IST
  • LJP में चिराग गुट बनाम पशुपति गुट
  • LJP दफ्तर के बाहर पशुपति पारस गुट के पोस्टर
  • पोस्टर के जरिए दिए गए बधाई संदेश

लोक जनशक्ति पार्टी में मचे घमासान के बीच चाचा पशुपति पारस गुट और भतीजा चिराग पासवान गुट के बीच वर्चस्व की लड़ाई लगातार जारी है. मंगलवार को जहां पटना में लोक जनशक्ति पार्टी के दफ्तर पर चिराग पासवान के समर्थकों ने पार्टी ऑफिस पर धावा बोल दिया और पशुपति पारस गुट के सभी सांसदों के बैनर और पोस्टरों पर कालिख पोती. अब बुधवार को हालात बिल्कुल अलग हैं. लोक जनशक्ति पार्टी के दफ्तर के बाहर बुधवार को पशुपति पारस और उनके समर्थक सांसदों की बड़ी-बड़ी तस्वीरें देखी गईं. उन तस्वीरों के जरिए पशुपति पारस को बधाई संदेश दिए गए.

Advertisement

LJP दफ्तर के बाहर पशुपति पारस गुट के पोस्टर

लोजपा दफ्तर के बाहर पशुपति पारस के समर्थन में जो पोस्टर लगाया गया है उसमें उनके समेत अन्य सांसद महबूब अली कैसर, चंदन सिंह, वीणा सिंह और प्रिंस राज शामिल हैं. इस पोस्टर में पशुपति पारस को लोग जनशक्ति पार्टी के संसदीय दल का नेता चुने जाने पर बधाई दी गई है. पशुपति पारस के समर्थन में यह पोस्टर लोक जनशक्ति पार्टी के पूर्व सदस्य और वर्तमान में जनता दल यूनाइटेड नेता केशव सिंह ने लगवाया है.

बता दें कि, कुछ महीनों पहले केशव सिंह ने लोक जनशक्ति पार्टी का दामन छोड़कर जनता दल यूनाइटेड में शामिल हो गए थे और उस दौरान उन्होंने चिराग पासवान पर भ्रष्टाचार के आरोप भी लगाए थे. अब इन पोस्टर के जरिए उन्होंने लोजपा में जारी इस घमासान को और ज्यादा हवा दे दी है और एक बड़ा राजनीतिक संदेश देने का प्रयास किया है. 

Advertisement

क्लिक करें- सांसद प्रिंस पासवान के खिलाफ थाने पहुंची महिला, चिराग ने उसे बताया था 'ब्लैकमेलर' 

चिराग का बड़ा संदेश

वैसे बड़ा संदेश तो चिराग पासवान ने भी दे दिया है. बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उन्होंने साफ कर दिया है कि ये लड़ाई लंबी चलने वाली है और वे इसे जीतकर रहेंगे. उन्होंने जोर देकर कहा है- मैं रामविलास पासवान का बेटा हूं, मैं शेर का बेटा हूं.. ना मैं पहले डरा हूं और ना ही आगे डरूंगा. बिहार की जनता हमारे साथ है, जनता दल यूनाइटेड की तरफ से बांटने की कोशिश की जा रही है. इन्होंने पहले भी दलितों को बांटने की कोशिश की है. 

अब अभी ये सिसासी ड्रामा लंबा चलने जा रहा है और दोनों पशुपति पारस और चिराग खुद को संसदीय दल का नेता बता रहे हैं. लोकसभा स्पीकर को लगातार चिट्ठियां भी दी जा रही हैं, लेकिन अभी कोई फैसला होता नहीं दिख रहा. इस बीच चिराग पासवान ने भी निर्णय लेते हुए पांचों सांसदों को पार्टी से निकाल दिया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement