Advertisement

पासवान की विपक्ष को नसीहत, उछलना-कूदना करें बंद, पीएम पद के लिए वैकेंसी नहीं

बीजेपी का बचाव करते हुए पासवान ने कहा कि जब बिहार में 2005 से लेकर 2013 के बीच में जदयू और भाजपा की सरकार थी तो आखिर उस दौरान प्रदेश में एक भी दंगे क्यों नहीं हुए ? उन्होंने कहा कि बिहार में हो रहे सांप्रदायिक दंगों के पीछे भाजपा का हाथ बताना गलत है.

लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान
सुरभि गुप्ता/रोहित कुमार सिंह
  • मोतिहारी,
  • 10 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 4:12 PM IST

लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने विपधी दलों पर तंज कसते हुए कहा है कि उन्हें उछलना-कूदना बंद कर देना चाहिए क्योंकि 2019 में प्रधानमंत्री पद के लिए वैकेंसी है ही नहीं. चंपारण सत्याग्रह शताब्दी वर्ष के समापन समारोह को संबोधित करते हुए पासवान ने कहा कि विपक्षी दलों के द्वारा गैर भाजपा मोर्चा बनाने की कोशिश व्यर्थ है क्योंकि 2019 में भी नरेंद्र मोदी ही प्रधानमंत्री बनेंगे.

Advertisement

आगे भी जारी रहेगा आरक्षण

वहीं दूसरी तरफ जातीय आरक्षण के मुद्दे पर बोलते हुए पासवान ने कहा कि विपक्षी पार्टियां इस बात को लेकर भ्रम फैला रहे हैं कि नरेंद्र मोदी सरकार देश में आरक्षण व्यवस्था को खत्म करना चाहती है. पासवान ने कहा कि आरक्षण उनका जन्म सिद्ध अधिकार है और वह आगे भी जारी रहेगा.

विपक्ष को ठहराया दंगों का जिम्मेदार

वहीं बिहार में हाल के दिनों में हुए सांप्रदायिक हिंसा की घटनाओं पर बोलते हुए पासवान ने आरजेडी पर हमला किया और कहा कि क्योंकि नीतीश कुमार ने महागठबंधन का साथ छोड़कर भाजपा के साथ प्रदेश में सरकार बना ली, इसी से नाराज होकर महागठबंधन के लोग प्रदेश में सांप्रदायिक दंगे करवा रहे हैं.

पासवान ने बीजेपी का बचाव किया

भाजपा का बचाव करते हुए पासवान ने कहा कि जब बिहार में 2005 से लेकर 2013 के बीच में जदयू और भाजपा की सरकार थी तो आखिर उस दौरान प्रदेश में एक भी दंगे क्यों नहीं हुए ? उन्होंने कहा कि बिहार में हो रहे सांप्रदायिक दंगों के पीछे भाजपा का हाथ बताना गलत है.

Advertisement

NDA सरकार की छवि को खराब करने की कोशिश

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आरजेडी और महागठबंधन के नेता बिहार में सांप्रदायिक तनाव पैदा करके NDA सरकार की छवि को खराब करने की कोशिश कर रहे हैं. पासवान जिस वक्त यह बातें बोल रहे थे उस वक्त मंच पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement