Advertisement

लालू के बाद तेजस्वी ने भी अपनाया बिहार जीतने के लिए M-Y फॉर्मूला

बिहार में जातीय समीकरण के लिहाज से देंखें तो करीब 17 फीसदी मुस्लिम, 15 फीसदी यादव और 5 फीसदी राजपूत मतदाता हैं. इन तीनों मतों को साधने के लिहाज से आरजेडी ने अभी तक घोषित 18 उम्मीदवारों में से 15 टिकट इन तीन समुदाय के लोगों को दिया है.

तेजस्वी यादव तेजस्वी यादव
कुबूल अहमद
  • नई दिल्ली,
  • 29 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 2:21 PM IST

लोकसभा चुनाव के लिए बिहार में महागठबंधन पर मुहर लग गई है. सूबे के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) नेता तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को महागठबंधन की सीटों और उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. लालू प्रसाद यादव की तरह तेजस्वी ने भी बिहार जीतने के लिए एम-वाई समीकरण यानी मुस्लिम और यादव पर दांव लगाया है. इसके अलावा अपने परंपरागत राजपूत और अति पिछड़ा कार्ड भी खेला है.

Advertisement

बिहार की 40 लोकसभा सीटों में से महागठबंधन के तहत 19 सीटें आरजेडी, 9 सीटें कांग्रेस, पांच सीटें आरएलएसपी, तीन सीटें हम, तीन सीटें वीआईपी और एक सीट सीपीएम (एल) के खाते में आई हैं. आरजेडी ने अपने खाते की 19 लोकसभा सीटों में से 18 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है, जिनमें से सबसे ज्यादा 8 यादव, 4 मुस्लिम, 3 राजपूत, 2 दलित और 1 सीट पर अतिपिछड़ा को उतारा है.

जातीय समीकरण

बिहार में जातीय समीकरण के लिहाज से देंखें तो करीब 17 फीसदी मुस्लिम, 15 फीसदी यादव और 5 फीसदी राजपूत मतदाता हैं. इन तीनों मतों को साधने के लिहाज से आरजेडी ने अभी तक घोषित 18 उम्मीदवारों में से 15 टिकट इन तीन समुदाय के लोगों को दिया है.

आरजेडी ने यादव समुदाय से बांका से जयप्रकाश यादव, सारन से चंद्रिका राय, मधेपुरा से शरद यादव, पाटलीपुत्र से मीसा भारती, जहानाबाद से सुरेंद्र यादव, झंझारपुर से गुलाब यादव, नवादा से विभा देवी और सीतामढ़ी से अर्जुन राय को उतारा है. जबकि, मुस्लिम समुदाय से आरजेडी ने दरभंगा से अब्दुल सिद्दीकी,  सिवान से हीना साहेब, बेगूसराय से तनवीर हसन और अररिया से सरफराज आलम को प्रत्याशी बनाया है.

Advertisement

इसी तरह से राजपूत समुदाय से तेजस्वी ने वैशाली सीट से रघुवंश प्रसाद सिंह, महाराजगंज से रणधीर सिंह, बक्सर से जगदानंद सिंह को उम्मीदवार बनाया है. इसके अलावा दो सीटों पर दलित समुदाय के गोपालगंज से सुरेंद्र राम उर्फ महंत और हाजीपुर से शिवचंद्र राम को उतारा है. जबकि भागलपुर से अति पिछड़े उम्मीदवार के तौर पर शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल को प्रत्याशी बनाया गया है.

आरएलएसपी ने नहीं किया ऐलान

आरएलएसपी ने अभी अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान नहीं किया है. पार्टी की ओर से कहा गया है कि उम्मीदवारों के नामों का ऐलान शीघ्र कर दिया जाएगा. हालांकि पार्टी की ओर से उम्मीदवारी में सामाजिक समीकरण के बारे में खुलासा कर दिया गया है. पश्चिमी चंपारण से कुशवाहा, पूर्वी चंपारण से सवर्ण, काराकाट से कुशवाहा, जमुई से अनुसूचित जाति और उजियारपुर से कुशवाहा समुदाय के लोगों को टिकट दिया जाएगा.

दूसरी ओर, एनडीए की ओर से जेडीयू ने महज एक सीट पर मुस्लिम उम्मीदवार को उतारा है. हालांकि एनडीए ने पांच यादव प्रत्याशी उतारे हैं तो जेडीयू ने मधेपुरा से दिनेश चंद्र यादव और बांका से गिरधारी यादव को टिकट दिया है. वहीं, बीजेपी की ओर से उजियारपुर से नित्यानंद राय, पाटलिपुत्र से राम कृपाल यादव और मधुबनी से अशोक यादव को उतारा गया है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement