Advertisement

शत्रुघ्न सिन्हा कांग्रेस से चुनाव जीतकर बनेंगे 'विश्वनाथ' या BJP कर देगी 'खामोश'

माना जा रहा है कि शत्रुघ्न सिन्हा अपनी पुरानी सीट पटना साहिब से ही कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे और उनका मुकाबला बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद से होगा. शत्रुघ्न सिन्हा के वार पर अब खुलकर पलटवार होगा. जिस प्रकार वह बीजेपी पर जोरदार हमला बोल रहे हैं अब उनपर भी जवाबी हमला होगा.

शत्रुघ्न सिन्हा (फाइल फोटो- आजतक) शत्रुघ्न सिन्हा (फाइल फोटो- आजतक)
पंकज सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 06 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 2:27 PM IST

1978 में एक फिल्म आई थी विश्वनाथ, जिसमें हीरो की भूमिका में थे शत्रुघ्न सिन्हा. इस फिल्म का एक डायलॉग बहुत पॉपुलर हुआ. जली को आग कहते हैं, बुझी को राख कहते हैं, जिस राख से बारूद बने, उसे विश्वनाथ कहते हैं. उस किरदार में बदले की भावना थी जिसे शत्रुघ्न सिन्हा ने फिल्माया था. एक बार फिर उसी किरदार में शत्रुघ्न सिन्हा नजर आना चाहते हैं लेकिन राजनीति के मैदान में. अपनी वर्षों पुरानी पार्टी छोड़ जब शत्रुघ्न सिन्हा कांग्रेस में शामिल हुए और जिस अंदाज में वह बीजेपी के मौजूदा नेताओं पर बरसे उससे इसके साफ संकेत मिल गए.

Advertisement

शत्रुघ्न सिन्हा शनिवार कांग्रेस में शामिल हो गए. फिल्म की पटकथा की ही तरह इसकी भी कहानी काफी समय से लिखी जा रही थी. पिछले कई वर्षों से शत्रुघ्न सिन्हा बीजेपी के नेतृत्व से नाखुश थे. समय- समय पर कई दलों में उनके शामिल होने की अटकलें भी लगाई जाती रही लेकिन आखिरकार वह कांग्रेस में शामिल हो गए.

इस मौके पर शत्रुघ्न सिन्हा ने नरेंद्र मोदी, अमित शाह पर हमला करते हुए कहा कि बीजेपी में उन्होंने लोक शाही को धीरे-धीरे तानाशाही में परिवर्तित होते देखा. शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि मौजूदा बीजेपी नेतृत्व ने यशवंत सिन्हा, मुरली मनोहर जोशी, अरुण शौरी जैसे कद्दावर शख्सियतों को निपटा दिया गया.

शत्रुघ्न सिन्हा ने अपने दिल में दबे दर्द को भी बयां किया. शत्रुघ्न सिन्हा ने पूछा कि आखिर बीजेपी सरकार में उन्हें मंत्री क्यों नहीं बनाया गया. उन्होंने कहा कि क्या उनके अंदर काबिलियत नहीं या फिर उनके अंदर क्या कमी थी. शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि बीजेपी में इस वक्त तानाशाही सरकार चल रही है. उन्होंने कहा कि ये वन मैन शो और टू मैन आर्मी की सरकार है. शत्रु ने कहा कि केंद्र के मंत्रियों को अपना सचिव रखने की इजाजत रखने की नहीं थी.  

Advertisement

माना जा रहा है कि शत्रुघ्न सिन्हा अपनी पुरानी सीट पटना साहिब से ही कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे और उनका मुकाबला बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद से होगा. शत्रुघ्न सिन्हा के वार पर अब खुलकर पलटवार होगा. जिस प्रकार वह बीजेपी पर जोरदार हमला बोल रहे हैं अब उनपर भी जवाबी हमला होगा. अब देखने वाली बात होगी कि आगामी चुनाव जीतकर वह 'विश्ननाथ' बनेंगे या उन्हें उनकी पुरानी पार्टी 'खामोश' कर देगी.

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement