Advertisement

Bihar Crime: 36 लाख 70 हजार की लूट के मामले में दो गिरफ्तार, मुख्य आरोपी फरार

आरा पुलिस ने गुजरात के एक कपड़ा कारोबारी की दुकान से 36 लाख 70 हजार रुपये की लूट का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिसमें मुख्य आरोपी फरार है, पुलिस उसे पकड़ने का प्रयास कर रही है. पुलिस ने रुपये बरामदगी के मामले में मुख्य आरोपी बिट्टू कुमार के पिता सतेन्द्र नारायण चौधरी और उसके दोस्त मृत्युंजय कुमार को गिरफ्तार किया.

(प्रतीकात्मक फोटो) (प्रतीकात्मक फोटो)
सोनू कुमार सिंह
  • आरा,
  • 21 जून 2023,
  • अपडेटेड 9:09 PM IST

बिहार की आरा पुलिस ने गुजरात के एक कपड़ा कारोबारी की दुकान से 36 लाख 70 हजार रुपये की लूट का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने इनके पास से लूट के 7 लाख 94 हजार रुपये भी बरामद किए.

पुलिस ने रुपये बरामदगी के मामले में मुख्य आरोपी बिट्टू कुमार के पिता सतेन्द्र नारायण चौधरी और उसके दोस्त मृत्युंजय कुमार गिरफ्तार कर गुजरात पुलिस के हवाले किया. इस लूट का मास्टर माइंड बिट्टू कुमार अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. 

Advertisement

इस मामले पर ज्यादा जानकारी देते हुए एसडीपीओ राजीव चंद्र सिंह ने बताया कि 20 जून को गुजरात पुलिस के द्वारा सूचना दी गई थी कि दंगाई थाना क्षेत्र के दलीपपुर गांव निवासी बिट्टू कुमार ने गुजरात में एक कपड़ा कारोबारी की दुकान से 36 लाख 70 हजार रुपये और एक मोबाइल चोरी किया है.

कपड़ा कारोबारी की दुकान चुराए 36 लाख 70 हजार रुपये

जिसके बाद बिट्टू के घर छापेमारी की गई और चोरी के कुछ रुपये और मोबाइल फोन बरामद कर किया. पुलिस चोरी के अन्य रुपये और इस कांड का मास्टरमाइंड बिट्टू कुमार को गिरफ्तार करने के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. 

मुख्य आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस 

आरोपियों को पकड़ने के लिए भोजपुर पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार यादव ने एक टीम का गठन किया था. जिसमें जगदीशपुर एसडीपीओ राजीव चंद्र सिंह के नेतृत्व में डीआईयू प्रभारी शंभू भगत धनगाई थाना प्रभारी प्रदीप कुमार भास्कर के साथ गुजरात से आए चार सदस्यीय टीम को शामिल किया गया था. इसके बाद  दलीपपुर गांव निवासी बिट्टू कुमार के घर पर छापेमारी की गई.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement