
बिहार के आरा में हथियार के बल पर गुरुवार सुबह पेट्रोल पंप मालिक से 4 लाख 99 हजार रुपये की लूट हो गई. घटना के बाद अपराधियों के भागने का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है. हालांकि, लूट कर भाग रहे बदमाशों की बाद में पुलिस ने मुठभेड़ हो गई.
इस दौरान एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया और लूटे हुए सारे रुपये भी बरामद कर लिए गए हैं. साथ ही पुलिस लूट में शामिल पेट्रोल पंप मालिक के ड्राइवर को भी हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
जानकारी के मुताबिक, नवादा थाना क्षेत्र स्थित विनायक पेट्रोल के मालिक सुशांत कुमार जैन गुरुवार सुबह 4 लाख 99 हजार रुपये लेकर नगर थाना के एसबीआई शाखा में जमा करने के लिए जा रहे थे. इसी बीच हथियार के बल पर तीन बदमाशों ने सुशांत से रुपये से भरा बैग लूट लिया.
इसके बाद बदमाश वहां से भाग निकले. इस दौरान पेट्रोल पंप मालिक ने लाइसेंसी पिस्टल से अपराधियों पर फायरिंग की. मगर, बदमाश वहां से बच निकलने में सफल हो गए.
देखें वीडियो...
बदमाशों ने की पुलिस पर अंधाधुंध फायरिंग
इसके बाद पास में मौजूद नगर थाना को पेट्रोल पंप मालिक ने जानकारी दी. भाग रहे बदमाशों के पीछे पुलिस लग गई. इसके बाद बदमाशों ने पुलिस पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. जवाब में सिपाही के तरफ से भी गोली चलाई गई.
दोनों ओर से लगभग 25 से 30 राउंड के फायरिंग हुई. इसमें एक गोली सिपाही अर्जुन कुमार के पेट में लग गई. घटना के बाद सिपाही अर्जुन कुमार को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जवाबी फायरिंग में बदमाश भी हुआ घायल
वहीं, जवाबी कार्रवाई में पुलिस की ओर से की गई फायरिंग में एक बदमाश की जांघ में भी गोली लगी है. जख्मी बदमाश को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल बदमाश मोहम्मद ताज अली नगर थाना इलाके का रहने वाला है.
मुठभेड़ में पुलिस का एक जवान घायल- SP
मामले में भोजपुर के एसपी प्रमोद कुमार यादव ने बताया कि पेट्रोल पंप के मालिक से लूट की घटना के बाद भाग रहे अपराधियों का पुलिस ने पीछा किया. इसके बाद बदमाशों के तरफ से पुलिस टीम फायरिंग की गई.
मुठभेड़ में हमारा एक जवान घायल हुआ है, जबकि दोनों ओर से हुई गोलीबारी में एक बदमाश भी जख्मी हुआ है. दोनों घायलों का अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है.
एसपी ने आगे बताया कि पुलिस इस मामले में जख्मी बदमाश और वारदात में सहयोग दे रहे पेट्रोल पंप मालिक के ड्राइवर को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. बाकी के अन्य बदमाशों का की पहचान सीसीटीवी फुटेज से की जा रही है. उन्हें भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.