Advertisement

आम आदमी पार्टी ज्‍वॉइन करेंगे लवगुरु मटुकनाथ और जूली

कई बड़ी पार्टियों को दिल्‍ली में औंधे मुंह गिरा चुकी आम आदमी पार्टी का क्रेज चारों ओर बढ़ता ही जा रहा है. अब लवगुरु प्रोफेसर मटुकनाथ और जूली ने ऐलान किया है कि न सिर्फ वो 'आम आदमी पार्टी' ज्‍वॉइन करेंगे बल्कि अगर पार्टी ने मौका दिया तो वो बिहारी बाबू के खिलाफ पटना साहिब से हाथ भी आजमाएंगे.

मटुकनाथ और जूली मटुकनाथ और जूली
aajtak.in
  • पटना,
  • 13 जनवरी 2014,
  • अपडेटेड 3:53 PM IST

कई बड़ी पार्टियों को दिल्‍ली में औंधे मुंह गिरा चुकी आम आदमी पार्टी का क्रेज चारों ओर बढ़ता ही जा रहा है. अब लवगुरु प्रोफेसर मटुकनाथ और जूली ने ऐलान किया है कि न सिर्फ वो 'आम आदमी पार्टी' ज्‍वॉइन करेंगे बल्कि अगर पार्टी ने मौका दिया तो वो बिहारी बाबू के खिलाफ पटना साहिब से हाथ भी आजमाएंगे.

कभी शिष्या के साथ प्रेम संबंध बनाने और उसे दुनिया के सामने बेहिचक स्वीकार कर सुर्खियां बटोरने वाले प्रोफेसर मटुकनाथ और उनकी हमसफर जूली ने पार्टी का दामन थामने का ऐलान किया है. पटना में इस प्रेमी जोड़े ने ऐलान किया कि वो केजरीवाल से प्रभावित हैं और जल्द ही उनका झाड़ू हाथ में थामेंगे. मटुकनाथ की मानें तो AAP के बड़े नेता आनंद कुमार से बात होने के बाद उन्हें पार्टी में शामिल होने का न्योता मिल चुका है. मटुकनाथ कहते हैं कि आनंद कुमार भाई की तरह हैं. उन्हें मैंने ज्‍वॉइन करने की बात कही तो वो बहुत उत्साहित हुए और कहा कि आप जैसे लोगों की हमें जरूरत है. उन्होंने न्योता दिया तो मैने कहा कि हां मैं ज्‍वॉइन करूंगा.

Advertisement

शत्रुघ्‍न सिन्‍हा के खिलाफ उतरूंगा
मटुकनाथ की मानें तो वो न सिर्फ 'आप' को ज्वाइन करना चाहते हैं बल्कि अगर पार्टी ने फैसला किया तो वो शत्रुघ्न सिन्हा के खिलाफ पटना साहिब से हाथ भी आजमा सकते हैं. मटुकनाथ कहते हैं कि अगर पार्टी कहती है तो मैं चुनाव लड़ूंगा. वैसे मैंने अपनी ओर से कोई दिलचस्‍पी नहीं दिखाई है, पर सीट अगर चुनना हुआ तो पटना साहिब ही चुनूंगा.

न समाज का न कानून का भय
जूली के मुताबिक मटुकनाथ जेपी आंदोलन से राजनीति में रहे हैं. जूली कहती हैं कि मटुकजी पार्टी के लिए उपयुक्त इसलिए हैं, क्योंकि इन्‍हें न तो नौकरी का मोह है न पैसे का मोह है. न ही इन्हें समाज और कानून का भय हैं. ये अपनी निष्ठा से काम करते हैं, कोई प्रलोभन नहीं है इनके भीतर.

Advertisement

ये आ सकते हैं रोड़े
बहरहाल ये प्रेमी जोड़ा केजरीवाल से भले ही उत्साहित हो लेकिन इन्हें 'आप'की सदस्यता मिलने में कई अड़चनें आ सकती हैं. मटुकनाथ पर अपनी पत्‍नी और बच्चों की अनदेखी आरोप है, जिसका मामला अभी भी कोर्ट में चल रहा है. पटना यूनिवर्सिटी ने भी इनके खिलाफ कार्रवाई कर रखी है, ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि मटुकनाथ का राजनीति का का सपना पूरा होता है या नहीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement