Advertisement

बिहार: चोरी छिपे भाई की साली के मिलने पहुंचा, गांव वालों ने पकड़ा और फिर...

नालंदा में ग्रामीणों ने एक प्रेमी जोड़े को पकड़ा और दोनों की शादी करवा दिया. अलीनगर गांव निवासी अजीत पासवान अपने भाई की साली से मिलने उनके ससुराल अक्सर आता था, बुधवार को उसे गांव वालों ने पकड़ लिया.

ग्रामीणों ने प्रेमी जोड़े की मंदिर में कराई शादी (फोटो-आजतक) ग्रामीणों ने प्रेमी जोड़े की मंदिर में कराई शादी (फोटो-आजतक)
सुजीत झा
  • नालंदा ,
  • 26 मई 2022,
  • अपडेटेड 7:55 AM IST
  • आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा गया प्रेमी जोड़ा
  • गांव वालों ने प्रेमी जोड़ी की मंदिर में करा दी शादी

बिहार में इन दिनों प्रेमी जोड़ों की शादी घर की जगह मंदिरों में ज्यादा हो रही है. पिछले एक महीने में जहानाबाद, अरवल, सीतामढ़ी और मुंगेर के अलावा बिहार के कई जिलों में प्रेमी जोड़ों की शादी मंदिर या थाने में हुई.

एक ऐसा ही मामला नालंदा के रहुई थाना क्षेत्र के पेशौर गांव से आया है. जहां बुधवार को प्रेमी और प्रेमिका एक दूसरे से चुपके से मिलने पहुंच गए. उन्हें पता नहीं था कि आसपास के लोग उन्हें देख रहे हैं. ग्रामीणों ने उन्हें रंगे हाथों पकड़ लिया और गांव ले गए. पंचायत हुई और दोनों को शादी के बंधन में बांध दिया.  इस दौरान लड़के ने विरोध करने का प्रयास किया लेकिन किसी ने उसकी और दोनों की शादी करा दी. 

Advertisement

शेखपुरा जिला के बरबीघा थाना क्षेत्र के अलीनगर गांव निवासी अजीत पासवान अपने भाई के ससुराल पेशौर गांव आया हुआ था. अजीत पासवान पिछले 3 महीने से अपने भाई की साली से चोरी छुपे मिल रहा था. प्रेमिका से मिलने अजीत फिर से अपने भाई के ससुराल आया हुआ था. बुधवार दोनों को पकड़ लिया. फिर लड़के के परिवार को बुलाया गया और ग्रामीणों की मदद से दोनों की शादी गांव के शिव मंदिर में करा दी गई. प्रेमी जोड़े ने बताया कि उनकी शादी रजामंदी से हो रही है. उनके साथ किसी तरह की कोई जबरदस्ती नहीं की गई. 

एक के बाद एक मंदिर में प्रेमी जोड़ों की हो रही शादी को कुछ लोग सामाजिक बदलाव बता रहे हैं, तो कुछ बेटी के पिता की मजबूरी करार देकर ऐसी शादियों को जायज ठहरा रहे हैं. ये शादियां बिना दहेज और बिना किसी तामझाम से रही हैं. किसी पक्ष का कोई खर्च नहीं हो रहा है. सिर्फ मंदिर में दूल्हा दुल्हन जाते हैं और शादी कर लेते हैं.

Advertisement

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement