Advertisement

बिहार की महागठबंधन सरकार में ही दागी मंत्रियों पर दंगल, कार्तिकेय सिंह के खिलाफ सहयोगी CPI-ML

जनता दल यूनाइटेड ने बीजेपी से गठबंधन तोड़कर महागठबंधन में शामिल होकर सरकार बना लिया था. दागियों को मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने को लेकर नीतीश कुमार के खिलाफ विपक्षी तो विपक्षी दल, सहयोगी पार्टियां और अपनी ही पार्टी के नेता भी खड़े होते नजर आ रहे हैं. कार्तिकेय सिंह को मंत्री बनाए जाने पर सहयोगी भाकपा माले तो लेसी सिंह के खिलाफ बीमा भारती ने मोर्चा खोल रखा है.

नीतीश कुमार (फाइल फोटोः पीटीआई) नीतीश कुमार (फाइल फोटोः पीटीआई)
रोहित कुमार सिंह
  • पटना,
  • 18 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 1:07 PM IST

बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में महागठबंधन की नई सरकार के गठन को अभी चंद रोज बीते हैं कि सियासी घमासान शुरू हो गया है. दागी मंत्रियों को लेकर विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के बड़े नेताओं ने नीतीश के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है तो वहीं अब महागठबंधन में शामिल भाकपा माले ने भी पुनर्विचार की मांग कर दी है.

Advertisement

बिहार की महागठबंधन सरकार में सहयोगी भाकपा माले ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से कार्तिकेय सिंह को मंत्री बनाने के फैसले पर पुनर्विचार करने की मांग की है. भाकपा माले ने ये मांग की है कि कार्तिकेय सिंह को कैबिनेट में कानून मंत्री के रूप में शामिल करने के फैसले की समीक्षा की जाए.

भाकपा माले के राज्य सचिव कुणाल ने कहा कि कार्तिकेय सिंह को नीतीश कैबिनेट में कानून मंत्री बनाए जाने को लेकर चल रहे विवाद की पृष्ठभूमि में बेहतर होगा कि राज्य सरकार इस फैसले की समीक्षा करे क्योंकि उनकी नियुक्ति से राज्य सरकार की छवि खराब हुई है. भाकपा माले के राज्य सचिव कुणाल ने कहा मंत्रिमंडल में कार्तिकेय सिंह जैसे लोगों की नियुक्ति से सरकार की छवि खराब हुई है.

उन्होंने साथ ही ये भी कहा कि हम नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव को उनके फैसले की समीक्षा के लिए भी पत्र लिखेंगे. कुणाल ने विपक्षी बीजेपी पर भी निशाना साधा और कहा कि उनके पास कार्तिकेय सिंह के मसले पर सवाल खड़े करने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ दर्जनों केस दर्ज हैं तो उनके पास सवाल का नैतिक हक कहां?

Advertisement

लेसी सिंह के खिलाफ बीमा भारती

राष्ट्रीय जनता दल के विधान परिषद सदस्य कार्तिकेय सिंह को मंत्री बनाए जाने के मसले पर नीतीश कुमार घिरे ही थे कि अब जेडीयू में भी घमासान मच गया है. जेडीयू विधायक बीमा भारती ने नीतीश सरकार में मंत्री लेसी सिंह के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. बीमा भारती ने लेसी सिंह के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. बीमा भारती ने लेसी सिंह को मंत्रिमंडल से हटाने की मांग करते हुए यहां तक कह दिया है कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो वो विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे देंगी.

बता दें कि, बीजेपी लगातार कार्तिकेय सिंह को मंत्री बनाए जाने के खिलाफ नीतीश कुमार पर हमलावर है. बीजेपी नीतीश कुमार पर सवाल खड़े कर रही है कि आखिर कैसे मुख्यमंत्री ने एक दागी छवि के व्यक्ति को मंत्रिमंडल में जगह दे दी और सीधा कानून मंत्री बना दिया.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement