Advertisement

बिहार: चंपारण में तोड़ी गई महात्मा गांधी की मूर्ति, चरखे को भी नुकसान पहुंचाया गया

चंपारण में कुछ असामाजिक तत्वों ने महात्मा गांधी की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया. सूचना पर आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए. वहीं स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर आक्रोश है.

असामाजिक तत्वों ने महात्मा गांधी की प्रतिमा क्षतिग्रस्त कर दी असामाजिक तत्वों ने महात्मा गांधी की प्रतिमा क्षतिग्रस्त कर दी
सचिन पांडेय
  • मोतिहारी ,
  • 15 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 8:33 AM IST
  • नगर थाना से करीब 200 मीटर दूर है चरखा पार्क
  • आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने के आदेश

बिहार के चंपारण में कुछ असामाजिक तत्वों ने महात्मा गांधी की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया. बता दें कि नगर थाना से करीब 200 मीटर दूर स्थित चरखा पार्क में गांधी जी की प्रतिमा लगी हुई थी. लेकिन उनकी प्रतिमा और चरखे को क्षतिग्रस्त कर दिया. घटना की सूचना पुलिस को दी गई. वहीं इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश है.

Advertisement

सोमवार को कुछ असामाजिक तत्वों के दुस्साहस की सूचना स्थानीय प्रशासन को मिली तो अफरातफरी मच गई. मोतिहारी के डीएम शीर्षत कपिल अशोक, एसपी डॉ. कुमार आशीष और एसडीएम मौके पर पहुंचे. आलाधिकारियों ने मामले की जांच कर आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने के आदेश दिए.

वहीं, महात्मा गांधी की प्रतिमा तोड़े जाने के बाद स्थानीय लोगों मे खासा आक्रोश है. उनका कहना है कि असामाजिक तत्वों की यह करतूत कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी. साथी लोगों ने ऐसा करने वालों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है. 

पुलिस ने इस मामले में छापेमारी शुरू कर दी है. इसके साथ ही कुछ आरोपियों को चिह्नित किया गया है. पुलिस का कहना है कि जिसने भी ये कृत्य किया है, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि भाजपा सांसद और पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह ने चरखा पार्क में महात्मा गांधी की प्रतिमा लगवाई थी.

Advertisement

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement