Advertisement

बिहार: सरकारी अस्पताल में नहीं मिली एंबुलेंस, कंधे पर पत्नी का शव लेकर चल पड़े श्मशान

वैशाली से बेहद ही दर्दनाक तस्वीर सामने आई. जहां पर एक शख्स अपनी पत्नी के शव को कंधे पर लादकर शमशान घाट की तरफ जाता दिखाई दिया. बताया जा रहा है कि वैशाली के जिला सदर अस्पातल में महिला की मौत हो गई थी.

पत्नी का शव कंधे पर लादकर अस्पताल से निकला शख्स पत्नी का शव कंधे पर लादकर अस्पताल से निकला शख्स
संदीप आनंद
  • वैशाली ,
  • 21 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 6:59 PM IST
  • पत्नी के शव को कंधे पर लादकर अस्पताल से निकला शख्स
  • घंटों इंतजार करने के बाद भी अस्पताल में नहीं मिली एंबुलेंस

बिहार के वैशाली से बेहद ही दर्दनाक तस्वीर सामने आई. जहां पर एक शख्स अपनी पत्नी के शव को कंधे पर लादकर शमशान घाट की तरफ जाता दिखाई दिया. बताया जा रहा है कि वैशाली के जिला सदर अस्पातल में महिला की मौत हो गई थी. इसके बाद उसका पति घंटों तक एंबुलेंस का इंतजार करता रहा. लेकिन उसे कहीं से कोई मदद नहीं मिली तो वो शव को अपने कंधे पर लादकर अंतिम संस्कार के लिए चल पड़ा. इस घटना की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. 

Advertisement

कंधे पर शव लादकर अस्पताल से निकला शख्स

इस घटना ने सरकारी स्वास्थ्य विभाग की पोल खोलकर रख दी. बताया जा रहा है कि शख्स अपनी पत्नी की मौत के बाद वो सरकारी एंबुलेंस का इंतजार करने लगा. पर काफी देर तक जब अस्पताल प्रबंधन की तरफ से शव को ले जाने के लिए एंबुलेंस नहीं मिली तो शख्स शव को कंधे पर उठाकर शमशान घाट की तरफ चल दिया. मौके पर मौजूद लोग मदद करने की बजाए उसका वीडियो बनाते रहे. 

घंटों इंतजार के बाद भी नहीं मिली एंबुलेंस 

बताया जा रहा है कि पीड़ित शख्स का नाम कृष्ण कुमा है, जो अपनी पत्नी को इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर आया था. जांच में डॉक्टरों ने पाया कि महिला की मौत हो चुकी थी. सिक्योरिटी गार्ड की मौजूदगी में शख्स पत्नी का शव कंधे पर लादकर बाहर निकल गया और उसे किसी नहीं रोका. वीडियो के वायरल होते ही अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया. अब इस मामले की जांच की जा रही है. 

Advertisement

इस मामले पर सिविल सर्जन अखिलेश कुमार मोहन ने बताया कि ऑन ड्यूटी डॉक्टर द्वारा देखने के महिला को मृत पाया गया था. आगे की कार्रवाई के लिए उन्हें रुकने के लिए बोला गया था. लेकिन वो रुके नहीं और अपनी पत्नी का शव लेकर चले दिए. इसके अलावा उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया में ऐसा लग रहा था कि महिला की मौत फांसी लगाकर हुई है. पुलिस के डर से शव को लेकर फरार हो गए. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement