Advertisement

बाबा बागेश्वर के बिहार दौरे पर टूटे कई रिकॉर्ड, 18 लाख से ज्यादा लगी अर्जियां, भावुक हुए धीरेंद्र शास्त्री

बुधवार को बागेश्वर बाबा धीरेंद्र शास्त्री की पटना में आयोजित पांच दिवसीय हनुमान कथा का आखिरी दिन था. कथा पूरी करने के बाद धीरेंद्र शास्त्री पटना एयरपोर्ट से चार्टर्ड प्लेन से मध्य प्रदेश के छतरपुर के लिए रवाना हो गए. हालांकि, इससे पहले वह भावुक दिखे. बिहार यात्रा के दौरान बाबा बागेश्वर और उनके भक्तों ने कई नए कीर्तिमान बनाए हैं.

धीरेंद्र शास्त्री की फाइल फोटो. धीरेंद्र शास्त्री की फाइल फोटो.
शशि भूषण कुमार
  • पटना,
  • 18 मई 2023,
  • अपडेटेड 4:58 PM IST

बिहार में शनिवार 13 मई से 17 मई तक धीरेंद्र शास्त्री उर्फ बागेश्वर बाबा का दरबार चला. अपनी पांच दिनों की बिहार यात्रा के दौरान बाबा बागेश्वर और उनके भक्तों ने कई नए कीर्तिमान बनाए हैं. बागेश्वर सरकार के दरबार में अर्जी लगाने के सभी पुराने रिकॉर्ड टूट गए. पटना से लेकर नौबतपुर के तरेत पाली मठ तक सबकुछ बागेश्वर सरकार के रंग में रंग गया.

Advertisement

बता दें कि बाबा बागेश्वर का बिहार दौरे का जब ऐलान हुआ था, उसके बाद से सियासत शुरू हो गई थी. आरजेडी ने बागेश्वर बाबा का विरोध किया था. मंत्री तेज प्रताप यादव ने बागेश्वर सरकार के कार्यक्रम का विरोध करते हुए कहा था कि उनको एयरपोर्ट से बाहर नहीं निकलने देंगे.

मगर, बागेश्वर बाबा पटना के जिस इलाके में भी गए, भक्तों की भारी भीड़ उमड़ गई थी. वहीं, बाबा बागेश्वर ने नौबतपुर स्थिति तरेत पाली मठ में पांच दिनों तक हनुमंत कथा सुनाई. इस दौरान 15 मई को बागेश्वर सरकार की तरफ से दिव्य दरबार का भी आयोजन किया गया.

अर्जी लगाने के सभी पुराने रिकॉर्ड टूटे

तरेत पाली मठ में हनुमंत कथा के दूसरे दिन ऐसी भीड़ उमड़ी कि बागेश्वर सरकार को दिव्य दरबार स्थगित करने का ऐलान करना पड़ा. हालांकि, भक्तों की मांग पर 15 मई को दिव्य दरबार का आयोजन किया गया.

Advertisement

एक आंकड़े के मुताबिक, 13 से 17 मई तक हनुमंत कथा के दौरान भक्तों की संख्या 30 लाख के पार हो गई थी. बाबा बागेश्वर के सामने अर्जी लगाने के मामले में भी बिहार ने सभी पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए. माना जा रहा है कि बिहार के लोगों ने तकरीबन 18 लाख अर्जियां लगाईं.

दुकानदारों ने 5 करोड़ रुपये से ज्यादा का किया कारोबार

बाबा बागेश्वर के सामने अर्जी लगाने की जो प्रक्रिया है, उसमें नारियल को लाल कपड़े में बांधकर कथा वाले स्थान पर रखा जाता है. लिहाजा, तरेत पाली मठ के प्रसाद और नारियल की बिक्री करने वाले दुकानदारों ने सिर्फ इन दोनों चीजों की बिक्री से ही 5 करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार किया.

पांचवें दिन बागेश्वर सरकार हुए बेहद भावुक

इसी बीच बाबा बागेश्वर जब पटना के महावीर मंदिर पहुंचे, तब भी लोगों का जनसैलाब उमड़ा. आखिरकार जब पांचवें दिन की हनुमंत कथा खत्म हुई, तो बागेश्वर सरकार भी बेहद भावुक नजर आए. जाते-जाते बागेश्वर सरकार ने ऐलान कर दिया कि वह फिर से नौबतपुर आएंगे.

साथ ही बाबा बागेश्वर ने भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने का संकल्प लोगों को दिलाया. इसके अलावा पांच करोड़ बिहारियों के माथे पर तिलक और घरों के आगे धर्म ध्वज लगाने का काम भी उन्होंने सौंप है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement