Advertisement

मोतिहारी में दहेज के लिए हत्या, बाइक नहीं देने पर ससुरालवालों ने ली महिला की जान

बिहार के मोतिहारी में दहेज लोभियों ने फिर एक महिला की हत्या कर दी. दहेज में बाइक नहीं देने पर ससुरालवालों ने एक महिला की जान ले ली और शव को झाड़ियों में फेंककर फरार हो गए. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया और आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

महिला की हत्या महिला की हत्या
सचिन पांडेय
  • मोतिहारी,
  • 31 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 4:31 PM IST

बिहार के मोतिहारी में एक और नवविवाहिता दहेज की भेंट चढ़ गई. ताजा मामला पकड़ीदयाल के मंझार गांव का है जहां दहेज लोभियों ने महज एक बाइक के लिए  महिला की हत्या कर दी. इतना ही नहीं हत्या कर शव को झाड़ी में फेंककर फरार हो गए.

जानकारी के मुताबिक पताही थाना क्षेत्र के बेतौना गांव के रहने वाले रामपुकार सिंह की पुत्री नीरू देवी की शादी तीन साल पहले मंझार गांव के बाबू टोला में रहने वाले बिक्रम सिंह के साथ बड़े ही धूमधाम से हुई थी.  लड़की पक्ष के लोगों ने अपनी शक्ति से अधिक दान-दहेज देकर अपनी बेटी नीरू की शादी की थी. 

Advertisement

हालांकि इसके बाद भी उसके ससुरालवाले दहेज में बाइक की डिमांड करते थे और इसके लिए वो नीरू को लगातार प्रताड़ित कर रहे थे. रविवार को भी नीरू के मायके वाले के सामने उसके ससुराल वालों ने मारपीट की थी और उसके मायके वालों को वहां से भगा दिया था. 

जब उसके मायके वाले घर आकर अपनी बेटी का हाल जानने के लिए फोन किया तो पता चला कि उनकी बेटी की हत्या हो गयी है. आनन-फानन में जब महिला के घरवाले उसके ससुराल पहुंचे तो बेटी का शव गायब था और ससुराल वाले फरार थे. 

इसकी सूचना थाने को दी गयी और जब उसके शव की खोजबीन की गई तो महिला का शव झाड़ियों में फेंका हुआ था.  अंतिम संस्कार के लिए लकड़ी भी वहीं रखा हुआ था. पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.

Advertisement

वहीं इस संबंध में पूछे जाने पर मोतिहारी एसपी ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि पकड़ीदयाल थाना क्षेत्र में एक महिला का शव बरामद किया गया है. परिजनों ने दहेज हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement