Advertisement

खेत बेचकर बनवाया बेटे का स्मारक, उरी हमले में शहीद हुए थे सुनील विद्यार्थी

शहीद जवान के पिता मथुरा प्रसाद यादव ने कहा कि उरी हमले का बदला पाकिस्तान पर सीधा हमला करने से ही लिया जा सकता है और यही उनके बेटे के लिए शहादत होगी. पिता ने कहा कि अगर सरकार ऐसे ही शहीदों के परिवार से किए गए वादों से सरकार ऐसी ही मुकरती रही तो कोई अपने बेटों को सेना में नहीं भेजेगा.

शहीद सुनील विद्यार्थी का स्मारक शहीद सुनील विद्यार्थी का स्मारक
सुजीत झा
  • गया,
  • 18 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 6:56 PM IST

जम्मू कश्मीर के उरी सेक्टर में हुए आतंकी हमले के एक साल पूरे हो गए लेकिन हमले में शहीद सुनील कुमार विद्यार्थी के परिजनों की शिकायत है कि नेताओं की ओर से उस वक्त किए वादे अब तक पूरा नहीं हुए हैं. पिता ने खेत बेचकर बेटे का स्मारक तो बनवा दिया है लेकिन उस समय गांव में शहीद सुनील के नाम पर स्वास्थ्य केन्द्र, स्कूल का नाम और तोरण द्वार बनाने के जो वादे सरकार ने किए थे वह अभी तक अधूरे हैं. शहीद के पिता मथुरा प्रसाद यादव कहते हैं ''बेटे की शहादत पर 15 दिनों तक बड़े-बड़े लोग उनके गांव आए वादे भी किए लेकिन हुआ कुछ भी नहीं.''

Advertisement

गया जिले के परैया प्रखंड का बोकनारी गांव में शहीद सुनील कुमार विद्यार्थी का पैतृक घर है. इस गंव की बात करें तो यहां आने का एक कच्चा रास्ता है जो बरसात के दिनों में बन्द हो जाता है. उरी हमले में शहीद होने के बाद शहीद सुनील कुमार विद्यार्थी के गांव कई बड़े नेता गए और कई वादे भी किये लेकिन आज तक इस गांव में कोई नया काम नहीं हुआ . यहां तक कि शहीद सुनील का स्मारक भी उनके पिता ने खेत बेच कर बनवाया है.

शहीद सुनील अपने पूरे परिवार का सहारा था क्योंकि एक भाई हेपेटाइटिस बी से ग्रसित है जिसके इलाज का जिम्मा भी सुनील पर ही था. सुनील के जाने के बाद अब परिवार अपने खेत बेच कर बेटे का इलाज कराने को मजबूर है. शहीद जवान की बूढ़ी मां कुन्ती देवी कहती हैं कि हमने पाल-पोष कर देश की रक्षा के लिए अपना बेटा सरकार को दे दिया, अब बेटा नहीं रहा तो सरकार को चाहिए कि मां-बाप, परिवार, बच्चों के लिए कुछ करे. अगर नहीं दे सकती है तो हमें भी उरी पहुंचा दें ताकि हम भी आतंकियों की गोली से मर जायें . सरकार ने अगर सर्जिकल स्ट्राइक कर बदला लिया तो क्या हुया, मेरा बेटा वापस तो नहीं आएगा.

Advertisement

शहीद जवान के पिता मथुरा प्रसाद यादव ने कहा कि उरी हमले का बदला पाकिस्तान पर सीधा हमला करने से ही लिया जा सकता है और यही उनके बेटे के लिए शहादत होगी. पिता ने कहा कि अगर सरकार ऐसे ही शहीदों के परिवार से किए गए वादों से सरकार ऐसी ही मुकरती रही तो कोई अपने बेटों को सेना में नहीं भेजेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement