Advertisement

Patna: प्लास्टिक फैक्ट्री में भीषण आग, धू-धू कर जला करोड़ों का सामान

पटना सिटी के खाजेकला इलाके स्थित प्लास्टिक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. इसमें करोड़ों का सामान जल गया. फैक्ट्री में प्लास्टिक के डिब्बों के अलावा दूसरी चीजें बनाई जाती हैं. फैक्ट्री मोतीलाल नाम के व्यक्ति के मकान में है. घटना के बाद वहां मौजूद लोग अपनी जान बचाकर भागे. आग लगने के बाद अग्निशमन विभाग को घटना की जानकारी दी गई.

पटना में प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी आग. पटना में प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी आग.
aajtak.in
  • पटना,
  • 07 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 10:04 PM IST

बिहार की राजधानी में पटना की प्लास्टिक सिटी में बनी एक प्लास्टिक फैक्ट्री में सोमवार शाम भीषण आग लग गई है. आग बुझाने के लिए दमकल की तीन गाड़ियां कोशिश कर रही हैं. मगर, आग इतनी भयानक है कि सारे प्रयास नाकाफी साबित हो रहे हैं.

मिली जानकारी के अनुसार, पटना सिटी के खाजेकला इलाके के नवाब बहादुर रोड पर पश्चिम दरवाजा के पास प्लास्टिक के डिब्बा फैक्ट्री में भीषण आग लग गई है. फैक्ट्री में प्लास्टिक के डिब्बों के अलावा दूसरी चीजें बनाई जाती हैं. फैक्ट्री मोतीलाल नाम के व्यक्ति के मकान में है.

Advertisement

घटना के बाद वहां मौजूद लोग अपनी जान बचाकर भागे. आग लगने के बाद अग्निशमन विभाग को घटना की जानकारी दी गई. इसके बाद मौके पर अग्निशमन की तीन गाड़ियां पहुंची और आग बुझाने में जुट गईं. मगर, आग इतनी भयानक है कि उस पर काबू नहीं पाया जा सका है. अब दूसरी जगहों से भी अग्निशमन गाड़ियां बुलाई जा रही हैं. पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर मौजूद है.

पहले ट्रांसफर्मर में लगी थी आग

लोगों के मुताबिक, फैक्ट्री के पास ट्रांसफार्मर लगा हुआ है. पहले उसमें आग लगी थी. बाद में आग की चिंगारी फैक्ट्री में चली गईं. इसके बाद वहां रखे प्लास्टिक के सामान ने आग पकड़ ली. देखते ही देखते आग विकराल होती गई. हम लोग कुछ कर पाते तब तक आग भयानक रूप ले चुकी थी.

मेरा करोड़ों का नकुसान हो गया: फैक्ट्री मालिक

Advertisement

फैक्ट्री मालिक मोहम्मद जफर का कहना है कि शाम को फैक्ट्री में आग लग गई. पहले ट्रांसफार्मर में आग लगी उसके बाद फैक्ट्री में. अभी तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है. मेरा करोड़ों रुपए का नुकसान हो गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement