Advertisement

पटना: गांधी सेतु पर चलती बस में लगी भीषण आग, यात्रियों ने कूदकर बचाई जान

बिहार के पटना में महात्मा गांधी सेतु पर चलती बस में भीषण आग लग गई. इस घटना के बाद यात्रियों के बीच अफरातफरी मच गई. चालक ने बस को पुल पर एक तरफ खड़ा कर दिया, जिसके बाद यात्रियों ने कूदकर अपनी जान बचाई.

पुल पर आग लगने से खाक हो गई बस. (Photo: Video Grab) पुल पर आग लगने से खाक हो गई बस. (Photo: Video Grab)
रोहित कुमार सिंह
  • पटना,
  • 28 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 10:03 PM IST

Bihar News: बिहार की राजधानी पटना के महात्मा गांधी सेतु पर एक यात्री बस में अचानक आग लग गई. बस में आग लगते ही अफरा-तफरी मच गई. बस के ड्राइवर और कंडक्टर ने किसी तरह यात्रियों को नीचे उतारा. इस घटना में किसी यात्री को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. हालांकि बस पूरी तरह जलकर खाक हो गई.

जानकारी के अनुसार, पटना के गायघाट स्थित महात्मा गांधी सेतु पर पिलर संख्या 40 के पास यह घटना हुई है. हाजीपुर से आ रही यात्री बस जब पिलर नंबर 40 के पास पहुंची तो अचानक बस में आग गई. आग लगते ही बस में अफरातफरी मच गई. बस के ड्राइवर ने तुरंत बस को पुल पर ही एक तरफ रोक दिया. इसके बाद आनन-फानन में लोगों ने बस से कूदकर अपनी जान बचाई. इसके बाद घटना की सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी गई.

Advertisement

जब तक पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी, तब तक खाक हो गई पूरी बस

पुल पर जा रही बस में आग लगने की सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की दो यूनिट गाड़ी मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक बस पूरी तरह से जलकर राख हो गई. बस में आग लगने के कारण हाजीपुर से पटना के रास्ते पर यातायात कुछ देर के लिए रोक दिया गया था. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement