Advertisement

तीन दिनों की पुलिस रिमांड पर टॉपर घोटाला के राजा और रानी

बिहार बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष लालकेश्वर प्रसाद सिंह और उनकी पत्नी उषा सिन्हा को सोमवार को वाराणसी से गिरफ्तार किया गया था. मंगलवार को एसआईटी इन दोनों के अलावा इनको शरण देने वाले प्रभात जायसवाल को वाराणसी से लेकर पटना आई थी.

लालकेश्वर प्रसाद और उनकी पत्नी उषा सिन्हा लालकेश्वर प्रसाद और उनकी पत्नी उषा सिन्हा
प्रियंका झा/सुजीत झा
  • पटना,
  • 23 जून 2016,
  • अपडेटेड 3:40 AM IST

इंटर टॉपर घोटाला के किंगपिन बिहार बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष लालकेश्वर प्रसाद सिंह और उनकी पत्नी को एसआईटी तीन दिनों की पुलिस रिमांड पर लिया. पटना की अदालत ने एसआईटी को इन दोनों को पुलिस रिमांड पर ले जाने की अनुमति दे दी है.

बिहार बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष लालकेश्वर प्रसाद सिंह और उनकी पत्नी उषा सिन्हा को सोमवार को वाराणसी से गिरफ्तार किया गया था. मंगलवार को एसआईटी इन दोनों के अलावा इनको शरण देने वाले प्रभात जायसवाल को वाराणसी से लेकर पटना आई थी. पटना लाने पर इन तीनों के साथ अन्य पांच को निगरानी के विशेष कोर्ट में पेश किया गया था. जहां से कोर्ट ने इन सभी को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया था.

Advertisement

बुधवार को एसआईटी ने लालकेश्वर प्रसाद और उनकी पत्नी से पूछताछ को जरूरी बताते हुए रिमांड पर देने की अनुमति कोर्ट से मांगी थी. कोर्ट ने एसआईटी के आवेदन को स्वीकार करते हुए पुलिस रिमांड पर लिए जाने की अनुमति दे दी. एसआईटी ने लालकेश्वर और उनकी पत्नी को शरण देने वाले प्रभात जायसवाल को भी रिमांड पर लिया है.

पुलिस को जांच में मिलेगी मदद
लालकेश्वर प्रसाद, उषा सिन्हा और प्रभात जायसवाल को रिमांड पर लेने से टॉपर घोटाला के जांच ने रफ्तार पकड़ ली है; एसआईटी लालकेश्वर प्रसाद के साथ-साथ उनकी पत्नी से अन्य संपर्कों के बारे में पूछताछ तो करेगी ही. साथ ही लालकेश्वर के काम करने के तरीके के बारे में भी विस्तार से जानकारी हासिल करेगी. एसआईटी बच्चा राय से लालकेश्वर के संबंध, किस तरह टॉपर बनाने का घिनौना खेल चल रहा था, कितने दिनों से ये घिनौना खेल खेला जा रहा था, पैसे का खेल किस तरह चलता था, के आलावा और भी कई सवाल हैं जिसके बारे में एसआईटी तीन दिनों तक लालकेश्वर और उनकी पत्नी से पूछताछ कर सकती है.

Advertisement

इन सबके बीच एसआईटी को लालकेश्वर के अकूत संपत्ति के बारे में भी कई जानकारियां हासिल हुई है. पुलिस इस बारे में उनसे पूछताछ तो करेगी ही, उसके पहले ही ईओयू की टीम उनकी संपत्ति की जांच में जुट गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement