Advertisement

हैरान करती है मथुरा में हुई हिंसाः नीतीश कुमार

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को हुई हिंसा और इसमें एसपी और एसओ समेत 24 लोगों के मारे जाने की घटना पर हैरानी जताई है. उन्होंने कहा, 'मथुरा की घटना पर घोर आश्चर्य है कि कोई इतने दिनों तक कब्जा कैसे कर सकता है. इस तरह से किसी का मन नहीं बढ़ने देना चाहिए. ऐसी हरकत की कल्पना भी नहीं थी.'

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
मोनिका शर्मा/कुमार अभिषेक
  • पटना,
  • 05 जून 2016,
  • अपडेटेड 1:05 PM IST

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को हुई हिंसा और इसमें एसपी और एसओ समेत 24 लोगों के मारे जाने की घटना पर हैरानी जताई है. उन्होंने कहा, 'मथुरा की घटना पर घोर आश्चर्य है कि कोई इतने दिनों तक कब्जा कैसे कर सकता है. इस तरह से किसी का मन नहीं बढ़ने देना चाहिए. ऐसी हरकत की कल्पना भी नहीं थी.'

Advertisement

मथुरा हिंसा में मारे गए 24 लोग
स्वाधीन भारत विधिक सत्याग्रह में शामिल लोग मथुरा के जवाहर बाग में मार्च 2014 से डेरा जमाए हुए थे. करीब 3000 लोगों को यहां से हटाने के लिए गुरुवार को पंहुची पुलिस की टीम पर आंदोलनकारियों ने हमला कर दिया था. पुलिस और सत्याग्रहियों के बीच हुई हिंसा में एसपी और एसओ समेत 24 लोगों की मौत हो गई थी.

नीतीश का सदस्यता अभियान शुरू
नीतीश कुमार ने पटना में पार्टी के सदस्यता अभियान की शुरुआत की है. उन्होंने 5 रुपये के चंदे के साथ महिलाओं और युवाओं को खुद सदस्यता की पर्ची दी. पूरे देश में रविवार से जेडीयू के नए सदस्य बनाए जाएंगे. उन्होंने एक दिन में 25 लाख सदस्य बनाने का टारगेट रखा है जबकि पूरे बिहार में 50 लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य है. ये अभियान 30 जून तक चलेगा.

Advertisement

नीतीश कुमार ने पटना में जबकि पार्टी के दिग्गज नेता शरद यादव ने सहरसा में इस अभियान का आगाज किया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement