Advertisement

BIHAR: 'मेरी शादी करवाओ...' की जिद पर अड़ी लड़की, होने वाले पति को देख हाई वोल्टेज ड्रामा

नवादा के भगत सिंह चौक पर एक लड़की शादी करने की जिद्द को लेकर हाई वोल्टेज ड्रामा किया. जिसका वीडियो भी सामने आया है. जिसमें साफ देखा जा सकता है कि लड़की कैसे लड़का को भाग-भाग कर पकड़ती है और बोलने लगी मेरी शादी करवाओ. फिलहाल पुलिस ने दोनों युवा जोड़े की शादी महिला थाना से सटे मंदिर में करवा दी है.

मेरी शादी करवाओ की जिद पर अड़ी लड़की मेरी शादी करवाओ की जिद पर अड़ी लड़की
aajtak.in
  • नवादा,
  • 29 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 2:44 PM IST

बिहार के नवादा से बड़ा ही अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. जहां नवादा के भगत सिंह चौक पर एक लड़की अपने माता-पिता के साथ मार्केट आयी थी. लेकिन उसने अचानक अपने होने वाले पति को देख लिया और बीच सड़क पर उसे पकड़ कर शादी करने की जिद्द करने लगी. भीड़ बढ़ता देख लड़के ने कई बार भागने की कोशिश भी की लेकिन लड़की ने उसे दौड़ कर पकड़ लिया और बोलने लगी मेरी शादी करवाओ.

Advertisement

लड़की की परिजनों की माने तो तीन महीने पहले इस युवक से उनकी बेटी का रिश्ता तय हो गया था. दहेज में एक बाइक और 50 हजार रुपए कैश भी दे दिए गए थे. जब शादी का समय नजदीक आने लगा तो लड़के ने कुछ दिन बाद शादी करने की बात कही. इसके बाद लड़के वाले शादी को टालते रहे. शादी नहीं करने के लिए युवक (होने वाला दूल्हा) कई महीनों से भागा-भागा फिर रहा था.

बाजार में चला हाई वोल्टेज ड्रामा

जिसके बाद जब बाजार में लड़के को देखा तो उसे पकड़ कर शादी करने की जिद्द करने लगी. कई बार लड़का लड़की से हाथ छुड़ा कर भागने की कोशिश करता रहा. लेकिन लड़की और उसके परिजनो ने युवक को खदेड़ कर पकड़ लिया. युवक (दूल्हा) जिले के रोह थाना क्षेत्र के महकार गांव का और लड़की (दुल्हन) नगर थाना क्षेत्र के महुली की रहने वाली है.

Advertisement

घंटो चले इस ड्रामे की सूचना जब पुलिस को लगी तो, सड़क पर युवा जोड़े का तमाशा देख पुलिस ने इस मामले में दखल दिया और दोनों पक्ष को महिला थाने ले आयी. फिर दोनों के घर वालों को समझाया गया. दोनों परिवार के सहमति के बाद दोनों युवा जोड़े की शादी महिला थाना से सटे मंदिर में करवा दी गई.

(रिपोर्ट- प्रतीक भान)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement