Advertisement

Bihar Crime: मिलिट्री पुलिस के जवान की सिर में गोली मारकर हत्या, 20 साल पहले पिता की भी हुई थी हत्या

मुंगर में एक मिलिट्री पुलिस के जवान की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक सोमवार सुबह ही दरभंगा से वासुदेवपुर ओपी के केमखा स्थित अपने घर आया था. मृतक के परिजनों ने बताया कि अमन कुमार शनिवार को दुर्गा पूजा की छुट्टी लेकर घर आया था. सोमवार की शाम करीब साढ़े 6 बजे वह सब्जी लेने मार्केट गया था. इसी दौरान बदमाशों ने उसे गोली मार दी.

मिलिट्री पुलिस के जवान की गोली मारकर हत्या (फाइल-फोटो) मिलिट्री पुलिस के जवान की गोली मारकर हत्या (फाइल-फोटो)
गोविंद कुमार
  • मुंगेर,
  • 24 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 5:10 PM IST

बिहार के मुंगर में एक मिलिट्री पुलिस के जवान की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक सोमवार सुबह ही दरभंगा से वासुदेवपुर ओपी के केमखा स्थित अपने घर आया था. मृतक की पहचान अमन कुमार के रूप में हुई है. जवान अमन कुमार बम स्क्वाड में तैनात था. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए मामले की जांच शुरू की. 

Advertisement

हत्या की वारदात को किसने अंजाम दिया है इसका अबतक कुछ पता नहीं चल पाया है. बताया जा रहा है कि बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने बीएमपी-7 दरभंगा में तैनात जवान अमन कुमार के सिर में गोली मारी और फरार हो गए. पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है. इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया.

मिलिट्री पुलिस के जवान की गोली मारकर हत्या

पीड़ित परिजनों ने बताया कि अमन कुमार शनिवार को दुर्गा पूजा की छुट्टी लेकर  घर आया था. सोमवार की शाम करीब साढ़े 6 बजे वह सब्जी लेने मार्केट गया था. इसी दौरान गोली मारकर उसकी हत्या कर दी. पत्नी, तीन बेटी और दो बेटों का रो-रोकर बुरा हाल है. परिजनों का कहना है की उनकी किसी से पुरानी दुश्मनी नहीं है. बता दें, 20 साल पहले अमन के पिता अनिल यादव की भी बदमाशों ने गोली मारकर हत्या की थी. 

Advertisement

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

वहीं इस मामले पर डीएसपी राजेश कुमार ने बताया कि लगभग साढ़े 6 बजे पुलिस को सूचना मिली थी कि आईटीसी के पास दरभंगा-13 में तैनात जवान अमन कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. घटना स्थल से एक खोखा बरामद हुआ है, हम लोग टेक्निकल एविडेंस जुटा रहे हैं. सुसंगत धाराओं में केस दर्ज किया गया है, जल्द ही हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement