Advertisement

उद्योग मंत्री बनते ही शाहनवाज बोले- बिहार में हमारी सरकार अगले 25 साल तक चलेगी

उद्योग मंत्री बनते ही शाहनवाज हुसैन ने दावा किया है कि राज्य में एनडीए की सरकार पूरी तरीके से स्थिर है और 5 साल ही नहीं बल्कि अगले 25 साल उनकी सरकार चलेगी.

सीएम नीतीश कुमार के साथ शाहनवाज हुसैन (फाइल फोटो) सीएम नीतीश कुमार के साथ शाहनवाज हुसैन (फाइल फोटो)
रोहित कुमार सिंह
  • पटना,
  • 10 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 1:28 PM IST
  • शाहनवाज हुसैन ने संभाला उद्योग मंत्रालय
  • बोले- 5 साल नहीं, 25 साल तक चलेगी सरकार

बीजेपी के कद्दावर नेता और अब नीतीश कुमार सरकार में मंत्री शाहनवाज हुसैन ने बुधवार को उद्योग विभाग का पदभार संभालने के साथ ही बिहार की राजनीति को लेकर एक बड़ा बयान दे दिया. शाहनवाज हुसैन ने दावा किया है कि राज्य में एनडीए की सरकार पूरी तरीके से स्थिर है और अगले 5 साल ही नहीं बल्कि अगले 25 साल उनकी सरकार चलेगी.

Advertisement

शाहनवाज हुसैन ने कहा कि सरकार चलाने में कहां हमें कोई दिक्कत आने वाली है, 5 साल नहीं अगले 25 साल तक हमारी सरकार रहने वाली है. उद्योग विभाग का पदभार संभालने के साथ ही शाहनवाज हुसैन ने कहा कि उनकी प्राथमिकता बिहार में कल-कारखाने लगाने की होगी ताकि आने वाले दिनों में लोग बिहार से पलायन करके दूसरे राज्यों में ना जाएं बल्कि जो दूसरों राज्यों में बिहार के लोग काम कर रहे हैं वह वापस अपने राज्य आकर काम करें.

शाहनवाज हुसैन ने कहा कि उद्योग के बिना बिहार आत्मनिर्भर नहीं बन सकता है. हमारी सरकार ने बिहार में आधारभूत संरचना जैसे बिजली, पानी और सड़क तैयार कर दी है. आधारभूत संरचना का रनवे तैयार हो चुका है और उद्योग लगाकर टेक ऑफ करना है.

गौरतलब है, केंद्र में अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में शाहनवाज हुसैन नागरिक उड्डयन मंत्री और टेक्सटाइल मंत्री रह चुके हैं. मगर 2004 के बाद से अब यह पहला मौका आया है, जब शाहनवाज हुसैन को मंत्री पद मिला है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement