Advertisement

बिहार: बीजेपी विधायक का आरोप, ट्रांसफर-पोस्टिंग में BJP के मंत्रियों ने पैसा लिया

भारतीय जनता पार्टी के विधायक ज्ञानेंद्र कुमार सिंह 'ज्ञानू' ने आरोप लगाया है कि नीतीश कुमार सरकार में बीजेपी कोटे के अधिकांश मंत्री और जनता दल यूनाइटेड कोटे के एक मंत्री भ्रष्टाचार में लिप्त है.

भारतीय जनता पार्टी के विधायक ज्ञानेंद्र कुमार सिंह भारतीय जनता पार्टी के विधायक ज्ञानेंद्र कुमार सिंह
रोहित कुमार सिंह
  • पटना,
  • 01 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 9:06 AM IST
  • 'बीजेपी कोटे से अधिकांश मंत्री भ्रष्टाचार में लिप्त'
  • 'अफसर में ट्रांसफर-पोस्टिंग में संलिप्त'

भारतीय जनता पार्टी के विधायक ज्ञानेंद्र कुमार सिंह 'ज्ञानू' ने आरोप लगाया है कि नीतीश कुमार सरकार में बीजेपी कोटे के अधिकांश मंत्री और जनता दल यूनाइटेड कोटे के एक मंत्री भ्रष्टाचार में लिप्त है. उन्होंने कहा कि सरकार में अफसरों के ट्रांसफर और पोस्टिंग में इन मंत्रियों की संलिप्तता है.

'ज्ञानू' ने आरोप लगाया है कि बुधवार को सरकार में जो ट्रांसफर और पोस्टिंग हुई उसमें बीजेपी के मंत्रियों ने खूब पैसा कमाया है और अगर उनके आवास पर छापेमारी की जाए तो वहां से पैसे बरामद होंगे.

Advertisement

उन्होंने कहा, ''इस बात की सूचना पदाधिकारियों द्वारा ही प्राप्त हुई है कि सरकार में जो तबादले हुए हैं उसमें बड़े पैमाने पर लेनदेन हुआ है जिसमें भाजपा से बहुत सारे मंत्री शामिल है. जनता दल यूनाइटेड कोटे के मंत्रियों पर नीतीश कुमार का नियंत्रण है मगर एक मंत्री के विभाग में बड़े पैमाने पर लेनदेन हुआ है. अगर मंत्रियों के आवास पर छापेमारी की जाए तो वहां से पैसा मिलेगा.''

यह भी पढ़ें: राजकुमार शुक्ल के गांव से रिपोर्ट, जहां कभी गांधीजी आए थे, आज उसकी हालत कितनी खराब?

बता दें बुधवार को सरकार में एक ही दिन के अंदर 1500 से ज्यादा पदाधिकारियों का तबादला किया गया था और विधायक ने आरोप लगाया है कि बीजेपी के मंत्रियों ने करोड़ों रुपए घूस के रूप में कमाया है.

हालांकि, बीजेपी विधायक का कहना था कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के डर की वजह से जनता दल यूनाइटेड कोटे के मंत्री ट्रांसफर और पोस्टिंग में कोई खेल नहीं कर पाए और घूस नहीं ले पाए.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement