Advertisement

समूचे बिहार में मॉनसून की दस्तक, मूसलाधार बारिश से खुशनुमा हुआ मौसम

सीवान, छपरा, गोपालगंज में सुबह से ही बारिश शुरू हो गई जो शाम तक जारी रही. कहीं कहीं मूसलाधार बारिश के कारण जलभराव की समस्या देखी गई. पटना में सुबह 8.30 से 5.30 तक 33 मिमी बारिश दर्ज की गई.

फाइल फोटो फाइल फोटो
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 जून 2019,
  • अपडेटेड 11:51 AM IST

मॉनसून ने समूचे बिहार में दस्तक दे दी है. शनिवार को प्रदेश के कई इलाकों में काफी तेज बारिश हुई जिससे लोगों को कई दिनों की तपिश से राहत मिली. पटना मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार को उत्तर बिहार के कुछ इलाकों में दस्तक देने वाला मॉनसून शनिवार को समूचे बिहार में सक्रिय हो गया जिससे अच्छी बारिश दर्ज की गई.

Advertisement

पिछले कई दिनों से लगभग बिहार के हर हिस्से में प्रचंड गर्मी का प्रकोप था जिससे इंसानों से लेकर मवेशी तक परेशान थे. ताल तलाब लगभग सूख गए थे और भूजल का स्तर भी काफी नीचे चला गया था. शनिवार की बारिश से सामान्य अधिकतम तापमान में राहत तो मिली ही, पानी का स्तर भी बढ़ गया है. प्रदेश की राजधानी पटना में जून शुरू से ही गर्मी की मार बढ़ गई थी लेकिन शनिवार की बारिश ने यहां का मौसम खुशनुमा बना दिया.

पटना के अलावा आसपास के जिले सीवान, छपरा, गोपालगंज में सुबह से ही बारिश शुरू हो गई जो शाम तक जारी रही. कहीं कहीं मूसलाधार बारिश के कारण जलभराव की समस्या देखी गई. पटना में सुबह 8.30 से 5.30 तक 33 मिमी बारिश दर्ज की गई. बारिश के कारण अधिकतकम तापमान घटकर 32.4 डिग्री सेल्सियस पर सरक गया जबकि यह 44 डिग्री तक पहुंच गया था.

Advertisement

बिहार का गया जिला प्रचंड गर्मी के लिए जाना जाता है. शनिवार को यहां भी अच्छी बारिश हुई जिससे तापमान घटकर 33 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. यह सामान्य अधिकतम तापमान से 3 डिग्री नीचे है. शनिवार को भागलपुर और पूर्णिया जिले में क्रमशः 36 और 33.8 डिग्री तापमान दर्ज किया गया. इन दोनों जिलों में बारिश की मात्रा काफी कम रही और क्रमशः 3.2 और 0.3 मिमी दर्ज की गई. मौसम विभाग के मुताबिक पटना में रविवार को बादल छाए रहने की संभावना है जबकि गया, भागलपुर और पूर्णिया में बारिश और आंधी चलने की संभावना है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement