Advertisement

Bihar MLC चुनाव में भूमिहार और राजपूतों ने बाजी मारी, मुसलमानों और दलितों का सूपड़ा साफ

Bihar Legislative Council के 24 सीटों पर हुए चुनाव के नतीजे गुरुवार को आ गए, जिसमें राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने सबसे ज्यादा सीटें जीत कर लालू प्रसाद यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (RJD) को धूल चटा दी है.

24 सीटों पर एक भी मुस्लिम या दलित उम्मीदवार की जीत नहीं हुई. (फाइल) 24 सीटों पर एक भी मुस्लिम या दलित उम्मीदवार की जीत नहीं हुई. (फाइल)
रोहित कुमार सिंह
  • पटना,
  • 07 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 11:54 PM IST
  • 5 यादव और 6 वैश्य भी जीते
  • 4 निर्दलीय और एक कांग्रेस उम्मीदवार की जीत

बिहार की राजनीति हमेशा से ही जाति पर आधारित रही है. इसी कारण से गुरुवार को जब विधान परिषद चुनाव के नतीजे आए तो किस जाति का कौन उम्मीदवार जीता है, इसको लेकर विश्लेषण शुरू हो गया है. बता दें कि इस बार के एमएलसी चुनाव में सबसे ज्यादा भूमिहार और राजपूत जाति के उम्मीदवारों की जीत हुई है. 24 सीटों पर एमएलसी चुनाव के नतीजों में भूमिहार जाति से 6 उम्मीदवारों ने विजय श्री हासिल की है, वहीं राजपूत जाति के 6 उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है. भूमिहार जाति से कौन-कौन जीता ?

Advertisement
सीट  पार्टी उम्मीदवार जाति नतीजा
पटना आरजेडी कार्तिकेय कुमार भूमिहार जीत
मुंगेर आरजेडी अजय कुमार सिंह भूमिहार जीत
पश्चिम चंपारण आरजेडी इंजीनियर सौरभ भूमिहार जीत
गोपालगंज बीजेपी राजीव कुमार भूमिहार जीत
बेगूसराय कांग्रेस राजीव कुमार भूमिहार जीत
सारण निर्दलीय सच्चिदानंद राय भूमिहार जीत

 

 राजपूतों ने कहां मारी बाजी ?
सीट पार्टी उम्मीदवार जाति नतीजा
औरंगाबाद बीजेपी दिलीप कुमार सिंह राजपूत जीत
रोहतास बीजेपी संतोष सिंह राजपूत जीत
भागलपुर बीजेपी विजय कुमार सिंह राजपूत जीत
पूर्वी चंपारण निर्दलीय महेश्वर सिंह. राजपूत जीत
सहरसा आरजेडी अजय कुमार सिंह राजपूत जीत
मुजफ्फरपुर जदयू दिनेश सिंह राजपूत जीत

 

यादव उम्मीदवार कहां जीते ?
सीट पार्टी उम्मीदवार जाति नतीजा
वैशाली राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी भूषण राय यादव जीते
नवादा निर्दलीय अशोक यादव यादव जीते
नालंदा जेडीयू रीना यादव यादव जीते
मधुबनी निर्दलीय अंबिका गुलाब यादव जीते
गया आरजेडी रिंकू यादव यादव जीते

 

Advertisement
वैश्य जाति के उम्मीदवार कहां जीते
सीट पार्टी उम्मीदवार जाति नतीजा
भोजपुर जेडीयू राधाचरण साह वैश्य जीत
सीतामढ़ी जेडीयू रीता देवी वैश्य जीत
समस्तीपुर बीजेपी तरुण कुमार वैश्य जीत
पूर्णिया बीजेपी दिलीप जायसवाल वैश्य जीत
सिवान आरजेडी विनोद जायसवाल वैश्य जीत
कटिहार बीजेपी अशोक अग्रवाल वैश्य जीत

 ब्राह्मण कहां जीते ?

1. दरभंगा से बीजेपी के ब्राह्मण उम्मीदवार सुनील चौधरी को जीत मिली.


दिलचस्प बात यह है कि एमएलसी चुनाव में इस बार 24 सीटों पर एक भी मुस्लिम या दलित उम्मीदवार की जीत नहीं हुई है. बता दें कि बिहार विधान परिषद के 24 सीटों पर हुए चुनाव के नतीजों में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने सबसे ज्यादा सीटें जीत कर लालू प्रसाद यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (RJD) को पछाड़ दिया है.  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement