Advertisement

Motihari : बकरी को बचाने के चक्कर में मां- बेटे की नहर में डूबकर मौत

एक बकरी नहर के अंदर चली गई. नहर के अंदर गई बकरी को निकालने के लिए हासिम गया. उसी दौरान उसका पैर फिसल गया. जिस कारण वह गहरे पानी में चला गया. किनारे पर खड़ी मां अपने जिगर के टुकड़े को डूबता देख उसे बचाने के लिए पानी में कूद पड़ी.

प्रतीकात्मक फोटो. प्रतीकात्मक फोटो.
aajtak.in
  • मोतिहारी ,
  • 07 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 1:03 PM IST
  • बकरी को बचाने के लिए पहले बेटा कूदा फिर मां
  • आसपास के ग्रामीण भी उन्हें बचाने पहुंचे
  • पुलिस ने दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे

बिहार के मोतिहारी में एक बकरी के बच्चे को बचाने के चक्कर में मां और उसका बेटा पानी में कूद पड़े. इस दौरान आस-पास के ग्रामीण भी वहां पहुंच गए. लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. मामला चकिया थाना क्षेत्र के पूरन छपरा बजार का है. जिसके पास से गुजरने वाली मुख्य नहर के पानी में डूबने से मां व बेटे की मौत हो गई. मृतक की पहचान पूरन छपरा गांव निवासी फूल मोहम्मद की पत्नी जैतून खातून (50) और बेटे हासिम अली (18) के रूप में हुई है.

Advertisement

मिली जानकारी के अनुसार दोनों नहर के किनारे बकरी चराने गए थे कि उसी दौरान एक बकरी नहर के अंदर चली गई. नहर के अंदर गई बकरी को निकालने के लिए हासिम गया. उसी दौरान उसका पैर फिसल गया. जिस कारण वह गहरे पानी में चला गया. किनारे पर खड़ी मां अपने जिगर के टुकड़े को डूबता देख उसे बचाने के लिए पानी में कूद पड़ी. वह भी गहरे पानी में चली गई. 

दोनों मां बेटा की डूबने की खबर सुन ग्रामीण वहां जुटे गए. तब तक देर हो चुकी थी गहरे पानी के कारण दोनों की मौत हो चुकी थी. ग्रामीणों ने किसी तरह से दोनों के शव को नहर के पानी से निकाला गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया है.

Advertisement

मृतका के परिजनों ने बताया कि पति बीते कई साल से घर से गायब हैं. उनका कोई अता-पता नहीं है. एक विवाहित पुत्र बाहर रह कर मजदूरी करता है तथा एक विवाहिता पुत्री भी है. मां और बेटा बकरी आदि का पालन कर अपना भरण पोषण करते थे. अचानक हुई मौत गांव में मातम पसर गया. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

ये भी पढ़ें: 

बिहार चुनाव: BJP-RJD-कांग्रेस ने उतारे कैंडिडेट, जानें टिकट बंटवारे का जातीय गणित

बिहार चुनाव: बीजेपी ने जारी की 27 उम्मीदवारों की सूची, श्रेयसी सिंह को जमुई से टिकट

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement