Advertisement

बिहारः फ्लैट में आग लगने से मां-बेटे की झुलसकर मौत, सुबह-सुबह हुआ हादसा

बिहार की राजधानी पटना के दानापुर में सोमवार सुबह आग लगने से मां और बेटे की दर्दनाक मौत हो गई. आग की वजह से लाखों का नुकसान होने का अनुमान भी है. फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है.

आग में झुलसकर मां-बेटे की दर्दनाक मौत हो गई. (फाइल फोटो) आग में झुलसकर मां-बेटे की दर्दनाक मौत हो गई. (फाइल फोटो)
सुजीत झा
  • पटना,
  • 19 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 10:38 AM IST
  • दानापुर के एक अपार्टमेंट में लगी आग
  • फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर

बिहार की राजधानी पटना में एक अपार्टमेंट में आग लगने से मां और बेटे की झुलसकर मौत हो गई. मामला दानापुर का है, जहां अचानक से आग लगने की वजह से दो लोगों की मौत हो गई. हादसा आरपीएस मोड़ के पास आरके पुरम बिल्डिंग में हुआ है. आग लगने के बाद यहां अफरा-तफरी का माहौल है. फिलहाल आग लगने का कारण पता नहीं चल सका है. 

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, दानापुर के सुशीला आनंद होम अपार्टमेंट के ऊपरी तल के एक घर में सोमवार सुबह आग लग गई. फ्लैट में कंस्ट्रक्शन का भी काम चल रहा था, जिस वजह से लाखों का नुकसान होने का अनुमान भी है. फ्लैट में रहने वाले बबन शर्मा ने बताया कि इस हादसे में उनकी बेटी और नाती की मौत हो गई है. जबकि उनकी एक और बेटी और बेटा घायल हुआ है. 

बताया जा रहा है कि आग अचानक सुबह-सुबह लगी है. सुबह जब लोगों ने फ्लैट से धुआं निकलता देखा, तो तुरंत फायर स्टेशन को इसकी सूचना दी. इसके बाद फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची. आग पर लगभग काबू पा लिया गया है. 

आग कैसे लगी, इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिल सकी है. हालांकि, ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी होगी. बताया ये भी जा रहा है कि आग की वजह से घर में रखा सिलेंडर भी फट गया, जिससे आग और भयावह हो गई.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement