Advertisement

पीएफआई का मास्टर ट्रेनर याकूब गिरफ्तार, सीक्रेट लोकेशन पर ले जाकर ATS कर रही पूछताछ

पटना ATS और पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में पीएफआई के मास्टर ट्रेनर स्मान खान उर्फ याकूब को अरेस्ट कर लिया है. याकूब को चकिया के बांसघाट से गिरफ्तार किया गया है. याकूब को चकिया के गांधी मैदान में ट्रेंनिग देते हुए वीडियो सामने आया था. याकूब से सीक्रेट लोकेशन पर एटीएस पूछताछ करेगी.

पीएफआई का मास्टर ट्रेनर गिरफ्तार. पीएफआई का मास्टर ट्रेनर गिरफ्तार.
सचिन पांडेय
  • मोतिहारी,
  • 19 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 1:27 PM IST

Bihar News: पटना एटीएस और पुलिस ने वर्षों से पुलिस के साथ आंखमिचौली खेल रहे पीएफआई के सक्रिय सदस्य व मास्टर ट्रेनर सुल्तान उस्मान खान उर्फ याकूब को अरेस्ट किया है. याकूब पर आरोप है कि उसने उत्तर बिहार सहित नेपाल के सीमावर्ती क्षेत्रों में भोलेभाले युवाओं को आत्मरक्षा के नाम पर पीएफआई के लिए एक बड़ा गिरोह तैयार किया. वो युवाओं को देश विरोधी गतिविधियों के लिए तैयार करता है.

Advertisement

उस्मान का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें वो चकिया के मुख्य बाजार स्थित गांधी मैदान में मुस्लिम युवकों को पीएफआई की ट्रेनिंग देता नजर आया था. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे उस्मान और उसके साथी युवकों को ट्रेनिंग दे रहे हैं.

गांधी मैदान में कई दिनों तक दी थी ट्रेनिंग

गांधी मैदान में ट्रेनिंग कई दिनों तक चली थी, लेकिन चकिया पुलिस ने उस समय इनके खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया था. बाद में लोगों को पता चला कि ये पीएफआई की ट्रेनिंग थी. पटना एटीएस और पुलिस ने आज जिस उस्मान को गिरफ्तार किया है, वही इस ट्रेनिंग का मास्टर ट्रेनर था.

शालिग्राम पत्थर को लेकर दिया था विवादित बयान

मोतिहारी एसपी ने इस मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पीएफआई के फुलवारी शरीफ मॉड्यूल का खुलासा होने के बाद से ही एनआईए, एटीएस व पुलिस उस्मान की खोज में लगातार छापेमारी कर रही थी. साथ ही उस्मान उस समय भी सुर्खियों में आया था, जब अयोध्या जा रहे शालिग्राम पत्थर को लेकर उसने फेसबुक पर विवादास्पद बयान दिया था. एटीएस और पुलिस ने उस्मान को चकिया के बांसघाट से गिरफ्तार किया है. उस्मान से किसी सीक्रेट लोकेशन पर ले जाकर पूछताछ की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement