Advertisement

मोतीहारी बलात्कार कांड में पांचवां आरोपी भी गिरफ्तार

बिहार के पूर्वी चंपारण के जिला मुख्यालय मोतिहारी में एक लड़की के साथ हुए कथित बलात्कार के मुख्य आरोपी मोहम्मद समीउल्ला के पिता मोहम्मद गयासुद्दीन को रविवार को गिरफ्तार किया गया. पुलिस अधीक्षक जितेंद्र राणा में कहा कि अब तक इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

मामले में अब तक हो चुकी हैं पांच गिरफ्तारियां मामले में अब तक हो चुकी हैं पांच गिरफ्तारियां
मोनिका शर्मा
  • मोतिहारी,
  • 26 जून 2016,
  • अपडेटेड 11:09 PM IST

बिहार के पूर्वी चंपारण के जिला मुख्यालय मोतिहारी में एक लड़की के साथ हुए कथित बलात्कार के मुख्य आरोपी मोहम्मद समीउल्ला के पिता मोहम्मद गयासुद्दीन को रविवार को गिरफ्तार किया गया. पुलिस अधीक्षक जितेंद्र राणा में कहा कि अब तक इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

लड़की ने लगाया था गैंगरेप का आरोप
उन्होंने बताया कि गयासुद्दीन को बंजरिया थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया. लड़की ने अपनी शिकायत में कहा है कि उसके पड़ोसी समीउल्ला ने 13 जून को उसके साथ बलात्कार किया , जिसके बाद 15 जून को रामगढ़वा थाने में शिकायत दर्ज कराई गई.

Advertisement

नीतीश कुमार से कड़ी कार्रवाई की मांग
केन्द्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्री राधामोहन सिंह और मानव संसाधन राज्य मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने कल सदर अस्पताल में लड़की से मुलाकात की थी. केन्द्रीय मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने पीड़िता के परिजनों को न्याय का भरोसा दिलाते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से कठोर कार्रवाई का अनुरोध किया था.

नई हुई थी रेप की पुष्टि
जितेंद्र राणा ने कहा था कि एक तीन सदस्यीय मेडिकल बोर्ड ने गत 15 और 22 जून को उक्त युवती की जांच की थी पर दुष्कर्म की पुष्टि नहीं हुई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement