Advertisement

थाने में पानी या पानी में थाना? देखिए मोतिहारी जिले के सुगौली थाने का हाल

नेपाल में हो रही मूसलाधार बारिश की वजह से मोतिहारी के सिकराना नदी में जल स्तर खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है. आस-पास के गांव में बाढ़ का पानी घुस गया है और हजारों की आबादी प्रभावित हुई है.

थाने में पानी थाने में पानी
रोहित कुमार सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 15 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 6:56 PM IST

नेपाल में हो रही मूसलाधार बारिश की वजह से मोतिहारी के सिकराना नदी में जल स्तर खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है. आस-पास के गांव में बाढ़ का पानी घुस गया है और हजारों की आबादी प्रभावित हुई है.

मोतिहारी जिले में आए बाढ़ की वजह से सुगौली थाना भी अछूता नहीं रहा है. जिला मुख्यालय से 35 किलोमीटर की दूरी पर स्थित सुगौली थाना आज पूरी तरह जलमग्न हो चुका है. 13 अगस्त को सीकरना नदी में अचानक बड़े जलस्तर की वजह से बाढ़ का पानी पूरे थाने में घुस गया.

Advertisement

आज के दिन हालत यह है कि सुगौली थाने के अंदर चारों तरफ 4 से 5 फीट पानी भरा हुआ है. थाने के अंदर पुलिस की गाड़ियां हो या फिर मंदिर, सब पूरी तरीके से जलमग्न हैं.

दिलचस्प बात यह है कि थाने के अंदर आवाजाही के लिए नाव चल रही है. एक तरफ जहां थाने के अंदर रखे जरूरी फाइलें पानी में बह गए हैं, वही कंप्यूटर, लैपटॉप और प्रिंटर के अलावा महत्वपूर्ण चीजों को ट्रैक्टर के सहारे थाने से बाहर निकाल कर सुरक्षित स्थान पर ले जाया जा रहा है.    

मोतिहारी जिले में फिलहाल जिस तरीके के हालात बने हुए हैं, उसमें ऐसा लगता है कि सुगौली थाने के अंदर से पानी निकालने में तकरीबन एक महीने से ज्यादा का वक्त लगेगा.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement