Advertisement

बिहार: मधेपुरा के सासंद पप्पू यादव हुए गिरफ्तार

पटना पुलिस ने कानून व्यवस्था के लिए समस्या खड़ी करने से संबंधित दो महीने पुराने एक मामले में मधेपुरा के सांसद पप्पू यादव को आज गिरफ्तार कर लिया.

पप्पू यादव पप्पू यादव
BHASHA/विकास कुमार
  • नई दिल्ली,
  • 28 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 6:53 AM IST

पटना पुलिस ने कानून व्यवस्था के लिए समस्या खड़ी करने से संबंधित दो महीने पुराने एक मामले में मधेपुरा के सांसद पप्पू यादव को आज गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस उपाधीक्षक कैलाश प्रसाद ने सोमवार रात पीटीआई-भाषा को बताया कि मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत से गिरफ्तारी वारंट हासिल करने के बाद सांसद को पटना के मंदिरी क्षेत्र स्थित उनके आवास से गिरफ्तार कर लिया गया.

Advertisement

जनाधिकार पार्टी के सांसद को जिस मामले में गिरफ्तार किया गया है, वह मामला इस साल जनवरी में गांधी मैदान पुलिस थाने में दर्ज किया गया था.

आज दिन में पप्पू यादव की पार्टी के कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच उस समय संघर्ष हुआ जब कार्यकता बिजली के दामों में प्रस्तावित बढ़ोतरी और बीएसएससी का पेपर लीक होने सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement