Advertisement

पटना: 'ग्रेजुएट चायवाली' स्टॉल हटाए जाने पर फूट-फूट कर रोने लगीं प्रियंका, लालू से मिलकर लगाई गुहार

पटना में ग्रेजुएट चायवाली के नाम से चर्चित प्रियंका गुप्ता के स्टॉल पर नगर निगम ने कार्रवाई करते हुए उनके स्टॉल को बोरिंग रोड से हटा दिया. इस दौरान प्रियंका गुप्ता फूट-फूट कर रोती रही और उसने डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और लालू यादव से मदद मांगी है.

लालू यादव से प्रियंका गुप्ता ने मांगी मदद लालू यादव से प्रियंका गुप्ता ने मांगी मदद
aajtak.in
  • पटना,
  • 18 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 10:21 PM IST

बिहार की राजधानी पटना में ग्रेजुएट चायवाली यानी की प्रियंका गुप्ता ने बीते कुछ महीनों में चाय बेचने को लेकर खूब सुर्खियां बटोरी थी और इससे उनके चाय के धंधे में भी चार चांद लग गया था.

हालांकि अब ग्रेजुएट चायवाली के नाम से चर्चित प्रियंका गुप्ता पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है क्योंकि बोरिंग रोड में उनके स्टॉल पर पटना नगर निगम ने कार्रवाई की है. इस दौरान प्रियंका गुप्ता रोती हुई भी नजर आई.

Advertisement

पटना नगर निगम ने अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत प्रियंका गुप्ता का स्टॉल जेसीबी से उठाकर जब्त कर लिया जिसे देखकर प्रियंका गुप्ता के आंखों में आंसू भी आ गए. नगर निगम की कार्रवाई के बाद प्रियंका गुप्ता रोती हुई डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से मिलने पहुंची. 

उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से मिलने के बाद प्रियंका गुप्ता ने कहा कि उसे निगम के डिप्टी कमिश्नर ने आश्वासन दिया था और उसने स्टॉल का लाइसेंस भी लिया है. प्रियंका गुप्ता ने बताया की डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने मिलने के बाद उनसे कहा है कि आप मेरे नाम से एक आवेदन लिखकर दीजिए फिर आगे देखते हैं.

यहां देखिए वीडियो        

प्रियंका गुप्ता ने इसके बाद राबड़ी आवास पर मौजूद आरजेडी प्रमुख लालू यादव से भी मुलाकात की. प्रियंका गुप्ता ने हमारे सहयोगी चैनल बिहार तक से बात करते हुए कहा कि उन्हें नगर निगम के डिप्टी कमिश्नर ने आश्वासन दिया था कि उनके स्टॉल को कोई नहीं हटाएगा.

Advertisement

प्रियंका ने कहा कि उन्होंने अधिकारियों से गुहार लगाई की उन्हें थोड़ी मोहलत दे दी जाए ताकि वो पैसे जमा कर अपनी दुकान ले सके लेकिन फिर भी उनके स्टॉल को हटा दिया गया.

उन्होंने कहा, 'लोग कहते हैं कि ग्रेजुएट चाय वाली तीन लाख रुपये कमाती है लेकिन मेरा उस हिसाब से खर्च भी होता है.' प्रियंका ने कहा, 'मैं तीन लाख रुपये महीने का नहीं कमाती क्योंकि मार्केट डाउन चला गया है.'

बता दें कि प्रियंका गुप्ता बिहार के पूर्णिया जिले की रहने वाली है और वाराणसी के महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ से कॉमर्स में स्नातक किया है.

सरकारी नौकरी की तैयारी करने के बाद भी जब नौकरी नहीं मिली तो प्रियंका ने चाय का धंधा शुरू कर दिया. प्रियंका की दुकान पर साउथ फिल्मों के सुपरस्टार विजय देवरकोंडा और भोजपुरी फिल्मों की स्टार अक्षरा सिंह भी चाय पीने पहुंच चुकी है. (इनपुट - सुजीत गुप्ता)


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement