Advertisement

BJP नेता के भाई की गला रेतकर हत्या, पिता ने की हैं 2 शादिया, जमीन विवाद में हत्या की आशंका

मोतिहारी में एक बीजेपी नेता की गला रेतकर हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि मृतक के पिता ने दो शादियां की हैं और उसका अपने भाई के साथ जमीन का विवाद भी चल रहा है. मृतक भाजपा के मंडल अध्यक्ष मार्कण्डेय कुशवाहा का चचेरा भाई था. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Murder Murder
सचिन पांडेय
  • मोतिहारी ,
  • 20 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 8:44 PM IST

बिहार के मोतिहारी से एक हत्या का मामला सामने आया है. जहां बीजेपी नेता के भाई की गला रेतकर हत्या कर दी गई. फिर उसके शव को घर से करीब 300 मीटर दूर फेंक दिया. हत्या की वजह जमीनी विवाद बताई जा रही है. 

इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. हत्या के पीछे की वजह जमीन विवाद बताया जा रहा है. 

Advertisement

युवक की गला रेतकर हत्या 

जानकारी के मुताबिक गांव की महिलाएं जब सुबह शौच के लिए निकली तो उन्होंने मृत्युंजय का शव क्षत विक्षत पड़ा देखा. जिसके बाद पूरे गांव में हल्ला मच गया. मृतक के पिता ने दो शादियां की हैं और उसका अपने भाई के साथ जमीन का विवाद भी चल रहा है. मृतक भाजपा के मंडल अध्यक्ष मार्कण्डेय कुशवाहा का चचेरा भाई था. 

पुलिस ने मामला दर्ज जांच शुरू की

पुलिस का कहना है हरसिद्धि में एक युवक की हत्या कर झाड़ी में फेंक दिया था. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस टीम को भेजकर शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई में जुटी है. वहीं,अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए अरेराज एसडीपीओ रंजन कुमार के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया है. जल्द ही उन्हें पकड़ लिया जाएगा. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement