Advertisement

Bihar: ससुराल आए दामाद की हत्या, बीवी, प्रेमी, सास और साला गिरफ्तार

कटिहार जिले में हुई एक खौफनाक हत्या की वारदात का खुलासा करते हुए पुलिस ने मृतक की पत्नी, प्रेमी, सास, और साले को गिरफ्तार किया. मृतक की पत्नी सोनी देवी ने बताया कि शादी के बाद उसे 3 बच्चे हुए. घर में सबकुछ ठीक चल रहा था. लेकिन पति की मानसिक स्थिति खराब होने से आर्थिक स्थिति बिगड़ गई. इस बीच उसके बखेरा यादव से उसे प्रेम हो गए.

हत्या के मामले में पुलिस तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया हत्या के मामले में पुलिस तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया
बिपुल राहुल
  • कटिहार ,
  • 20 जून 2023,
  • अपडेटेड 8:49 PM IST

बिहार के कटिहार जिले में हुई एक खौफनाक हत्या की वारदात का खुलासा करते हुए पुलिस ने मृतक की पत्नी, प्रेमी, सास और साले को गिरफ्तार किया है. पुलिस को खैरा बहियार में 13 जून को एक 35 साल के युवक की लाश मिली थी. जिसकी शिनाख्त नहीं हो पाई थी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करा कर नियमानुसार 72 घंटे रखा. इसके बाद कांड संख्या 212/23 के तहत मामला दर्ज किया गया और छानबीन शुरू की गई. 

Advertisement

इस मर्डर मिस्ट्री को सॉल्व करने के लिए पुलिस पूरी गंभीरता से जुट गई. पुलिस के सामने पहली चुनौती थी मृतक की पहचान. इसके लिए पुलिस ने मुखबिर और तकनीक का सहारा लिया. कुछ ही दिन बाद मृतक की पहचान खगड़िया के डारही भदाश गांव के रहने वाले नीरज महतो के तौर शिनाख्त हुई. कटिहार पुलिस मृतक के घर गई और वहां से पता चला कि नीरज पिछले 10 दिनों से गायब है और इसका ससुराल पोठिया थाना अंतर्गत बखरी गांव में है. फिर थानाध्यक्ष संजय पांडे, प्रशिक्षु एएसआई राम शंकर कुमार, विकास कुमार दलबल के साथ बखरी गांव की नीरज के ससुराल पहुंचे पर वहां कोई नहीं था. 

पुलिस ने किया हत्या का खुलासा

जांच के दौरान पुलिस दो अहम जानकारियां मिली. पहली कि नीरज दिमागी तौर पर कमजोर था और उसकी पत्नी सोनी देवी का प्रेम प्रसंग खगड़िया के रहने वाले बखेरा यादव से चल रहा था. दोनों शादी करना चाह रहे थे और इसमें साथ दे रही थी मृतक की सास निर्मला देवी. इसी के तहत सोनी देवी का प्रेमी बखेरा भी यहां आया हुआ था. ससुराल आए नीरज महतो को एक प्लानिंग के तहत उसकी पिटाई की गई. फिर हत्या के बाद पत्नी सोनी, सास निर्मला, साले और प्रेमी बखेरा यादव ने लाश को खेत में ठिकाने लगा दिया. 

Advertisement

13 जून को घांस काट रही महिलाओं को खेत के अंदर से एक हाथ बाहर निकला हुआ दिखाई दिया. देखते ही देखते यह बात पूरे इलाके में फैल गई और स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए खेत में गड़े शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम करवाकर जांच शुरू की और हत्यारों तक पहुंच गई. घटना में शामिल मृतक नीरज की पत्नी, सास और साले को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. सोनी के प्रेमी बखेरा की तलाश की जा रही है. 

पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

इस मामले पर एसपी जितेंद्र कुमार ने बताया कि  पुलिस ने जब मृतक की पत्नी सोनी देवी को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो हत्याकांड का खुलासा हो गया है. सोनी ने बताया कि शादी के बाद उसे तीन बच्चे हुए है. घर में सबकुछ ठीक चल रहा था. इस बीच उसके पति की मानसिक स्थिति बिगड़ने के बाद घर की आर्थिक स्थिति खराब हो गया. इस बीच खगड़िया के ही बखेरा यादव से उसे प्रेम हो गया. बखेरा उसे आर्थिक तंगी को दूर करने में मदद करने लगा. पति की स्थिति को देखते हुए वह बेखरा यादव से शादी करने की बात अपने घर के लोगों से की. घर के लोगों द्वारा शादी करने की सहमति प्रदान करने पर उन्होंने अपने पति की हत्या की योजना बनाई.
 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement