Advertisement

पटना: सुबह मिली धमकी और 8 घंटे बाद हो गई हत्या, परिजन एसपी दफ्तर में करते रह गए इंतजार

पटना के अगमकुआं में राहुल नाम के युवक की बदमाशों ने हत्या कर दी. सुबह ही राहुल को जान से मारने की धमकी दी गई थी, जिसके बाद उसके परिजन एसपी दफ्तर अधिकारी से मिलने भी पहुंचे थे. दफ्तर से बाहर आने के बाद ही उन्हें राहुल को गोली मार दिए जाने की खबर मिली.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
सुजीत कुमार
  • पटना,
  • 17 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 10:37 PM IST
  • पटना में धमकी मिलने के बाद युवक की हत्या
  • परिजन एसपी दफ्तर में अधिकारी से मिलने का करते रहे इंतजार

बिहार की राजधानी पटना में अपराध कम होने का नहीं ले रहा है. पटना सिटी में बाइक सवार अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोली मारकर एक व्यक्ति की हत्या कर दी. 

घटना अगमकुआं थाना क्षेत्र के छोटी पहाड़ी इलाके की है, जहां बाइक सवार अपराधियों ने जमीन विवाद के बाद एक शख्स को गोली मार दी जिसके बाद उसकी मौत हो गई. 

परिजन गोली लगने के बाद घायल व्यक्ति को इलाज के लिए NMCH लेकर पहुंचे लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. 

Advertisement

पुलिस ने मृतक व्यक्ति की पहचान राहुल कुमार के रूप में की है. राहुल की हत्या के बाद पीड़ित परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है, बताया जा रहा है कि राहुल कुमार की हत्या जमीन विवाद में की गई है.

हैरानी की बात ये है कि पटना में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि सुबह लगभग 7 बजे राहुल को जान से मारने की धमकी मिली थी और उसके 8 घंटे बाद ही उसकी हत्या हो गई. 

राहुल को धमकी मिलने के बाद राहुल के परिजन पटना में एसपी दफ्तर भी गए थे, लेकिन वहां से बाहर आते ही उन्हें राहुल को गोली मार दिए जाने की खबर मिल गई.

राहुल की हत्या के बाद पटना सिटी डीएसपी अमित शरण मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी. राहुल के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है.

Advertisement

ये भी पढ़ें: 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement